ETV Bharat / state

धनबाद में अवैध कोयला के कारोबार पर चला प्रशासन का डंडा, 8 गाड़ियों के साथ हिरासत में 8 लोग - Dhanbad news update

धनबाद में अवैध कोयला के कारोबार पर प्रशासन का डंडा चला है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र में धनबाद एसडीएम ने छापा मारा. इस कार्रवाई में 8 गाड़ियों के साथ 8 लोग हिरासत में लिए गए हैं.

police-action-on-illegal-coal-business-in-dhanbad
धनबाद
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 1:18 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 1:27 PM IST

धनबाद: जिला में अवैध कोयला के कारोबार पर कार्रवाई हुई है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह धनबाद एसडीएम के नेतृत्व में अवैध कोयले को लेकर एक बड़ी छापेमारी की गई. जिसमें लगभग 500 टन कोयला जब्त किया गया है. 6 ट्रकों के साथ-साथ एक जेसीबी और 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूरे मामले की जांच माइनिंग विभाग और पुलिस की टीम कर रही है.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में अवैध कोयले का कारोबार, पुलिसिया कार्रवाई में ट्रक समेत कई वाहन जब्त

कोयलांचल धनबाद को देश की कोयले की राजधानी कहा जाता है. इन दिनों कोयलांचल में कोयले का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. बीच-बीच में लगातार छापेमारी भी हो रही है. इसके बावजूद धनबाद में अवैध कोयला का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोयले के अवैध कारोबार पर मंगलवार की सुबह एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी के नेतृत्व में कोल डिपो में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. अहले सुबह हुए इस कार्रवाई में कोयले से लदी 6 बड़ी ट्रक, एक जेसीबी, एक पिकअप वैन जब्त हुआ है जबकि 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जब्त किए गए सभी वाहनों और आठ लोगों को थाना ले जाया गया है.

देखें पूरी खबर

गोविंदपुर थाना के घोड़ामुर्गा में एक डिपो में अवैध कोयले का कारोबार करने कि गुप्त सूचना धनबाद एसडीएम को मिली थी. इसके बाद एसडीएम खुद मौके पर पहुंचे और छापेमारी के बाद उन्होंने थाने को इसकी सूचना दी और जब्त किए गए कोयले और ट्रकों को थाना को सौंप दिया. छापेमारी के बाद खनन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई. खनन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है और कागजातों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस छापेमारी में चालक खलासी के साथ-साथ डिपो में काम कर रहे कुल 8 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ चल रही है.

धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी के साथ-साथ छापेमारी में गोविंदपुर अंचलाधिकारी रामजी वर्मा भी मौजूद रहे. ईटीवी भारत से बात करते हुए रामजी वर्मा ने बताया कि एसडीएम के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई है. जिसमें इलाके से भारी मात्रा में कोयले को जब्त किया गया है. इस मामले की जांच चल रही है, जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. इस कार्रवाई से कोयले का अवैध कारोबार करने वाले लोगों में हड़कंप है.

धनबाद: जिला में अवैध कोयला के कारोबार पर कार्रवाई हुई है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह धनबाद एसडीएम के नेतृत्व में अवैध कोयले को लेकर एक बड़ी छापेमारी की गई. जिसमें लगभग 500 टन कोयला जब्त किया गया है. 6 ट्रकों के साथ-साथ एक जेसीबी और 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूरे मामले की जांच माइनिंग विभाग और पुलिस की टीम कर रही है.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में अवैध कोयले का कारोबार, पुलिसिया कार्रवाई में ट्रक समेत कई वाहन जब्त

कोयलांचल धनबाद को देश की कोयले की राजधानी कहा जाता है. इन दिनों कोयलांचल में कोयले का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. बीच-बीच में लगातार छापेमारी भी हो रही है. इसके बावजूद धनबाद में अवैध कोयला का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोयले के अवैध कारोबार पर मंगलवार की सुबह एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी के नेतृत्व में कोल डिपो में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. अहले सुबह हुए इस कार्रवाई में कोयले से लदी 6 बड़ी ट्रक, एक जेसीबी, एक पिकअप वैन जब्त हुआ है जबकि 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जब्त किए गए सभी वाहनों और आठ लोगों को थाना ले जाया गया है.

देखें पूरी खबर

गोविंदपुर थाना के घोड़ामुर्गा में एक डिपो में अवैध कोयले का कारोबार करने कि गुप्त सूचना धनबाद एसडीएम को मिली थी. इसके बाद एसडीएम खुद मौके पर पहुंचे और छापेमारी के बाद उन्होंने थाने को इसकी सूचना दी और जब्त किए गए कोयले और ट्रकों को थाना को सौंप दिया. छापेमारी के बाद खनन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई. खनन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है और कागजातों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस छापेमारी में चालक खलासी के साथ-साथ डिपो में काम कर रहे कुल 8 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ चल रही है.

धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी के साथ-साथ छापेमारी में गोविंदपुर अंचलाधिकारी रामजी वर्मा भी मौजूद रहे. ईटीवी भारत से बात करते हुए रामजी वर्मा ने बताया कि एसडीएम के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई है. जिसमें इलाके से भारी मात्रा में कोयले को जब्त किया गया है. इस मामले की जांच चल रही है, जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. इस कार्रवाई से कोयले का अवैध कारोबार करने वाले लोगों में हड़कंप है.

Last Updated : Apr 19, 2022, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.