ETV Bharat / state

26वीं राष्ट्रीय थांग-टा चैंपियनशिप के लिए झारखंड की टीम घोषित, इंफाल में होगा आयोजन - 26वी राष्ट्रीय थांग-टा चैंपियनशिप के लिए झारखंड के टीम का चयन

27 से 30 मार्च तक मणिपुर की राजधानी इंफाल में 26वां राष्ट्रीय थांग-टा चैंपियनशिप का आयोजन होने वाला है. इसे लेकर धनबाद के हीरापुर स्थित बुशिकान डोजो में चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

Players of jharkhand selected for 26th National Thang-Ta Championship
26वां राष्ट्रीय थांग-टा चैंपियनशिप के लिए झारखंड की टीम घोषित
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 10:53 PM IST

धनबाद: आगामी 27 से 30 मार्च तक मणिपुर की राजधानी इंफाल में 26वां राष्ट्रीय थांग-टा चैंपियनशिप का आयोजन होने वाला है. इस आयोजन में भाग लेने वाले 27 सदस्यीय झारखंड राज्य थांग-टा टीम की घोषणा कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-सिमडेगाः 11वें राष्ट्रीय हाॅकी सब जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन, तैयारियों में जुटा प्रशासन


चयन प्रतियोगिता का आयोजन
खिलाडियों के चयन के लिए सोमवार को धनबाद के हीरापुर स्थित बुशिकान डोजो में चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम में शामिल किया गया है. झारखंड थांग-टा संघ के अध्यक्ष रंजीत केशरी और सचिव मनोज शर्मा की उपस्थिति में आयोजित इस चयन प्रतियोगिता का संचालन थांग-टा के राष्ट्रीय निर्णायक संजू कुमार ने की.


सब जूनियर वर्ग की स्पर्धा में इनका हुआ चयन
सब जूनियर वर्ग की स्पर्धा में भाग लेने के लिए झारखंड टीम में देव कुमार गोप, रोहन साव, स्मार्टी कुमार सिंह, नैतिक कुमार और समृद्धि कुमारी को शामिल किया गया है, जबकि जूनियर वर्ग में खुशी कुमारी, सुनीता कुमारी, पुष्पांजलि पासवान, अंजलि चौधरी, प्रियदर्शनी कुमारी, मानसी कुमारी, तुषार बाउरी, मो. जावेद अख्तर, मनीष कुमार राम, अनीष यादव, सौरव भारती, सुमित टुडू, आदित्य राज और रवि कुशवाहा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-वाराणसी की बेटी ने नेशनल एथलेटिक्स में बनाया रिकॉर्ड, गांव में जश्न का माहौल

रंजीत केशरी होंगे टीम के मुख्य कोच

सीनियर वर्ग की स्पर्धा में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए सुनील कुमार यादव, कृष्णा कुमार साव, रूपेश कुमार यादव, रियाज अहमद, श्याम कुमार पासवान और साक्षी कुमारी को टीम में शामिल किया गया है. टीम के मुख्य कोच रंजीत केशरी होंगे, जबकि टीम मैनेजर बिपुल मिश्रा को बनाया गया है.

धनबाद: आगामी 27 से 30 मार्च तक मणिपुर की राजधानी इंफाल में 26वां राष्ट्रीय थांग-टा चैंपियनशिप का आयोजन होने वाला है. इस आयोजन में भाग लेने वाले 27 सदस्यीय झारखंड राज्य थांग-टा टीम की घोषणा कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-सिमडेगाः 11वें राष्ट्रीय हाॅकी सब जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन, तैयारियों में जुटा प्रशासन


चयन प्रतियोगिता का आयोजन
खिलाडियों के चयन के लिए सोमवार को धनबाद के हीरापुर स्थित बुशिकान डोजो में चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम में शामिल किया गया है. झारखंड थांग-टा संघ के अध्यक्ष रंजीत केशरी और सचिव मनोज शर्मा की उपस्थिति में आयोजित इस चयन प्रतियोगिता का संचालन थांग-टा के राष्ट्रीय निर्णायक संजू कुमार ने की.


सब जूनियर वर्ग की स्पर्धा में इनका हुआ चयन
सब जूनियर वर्ग की स्पर्धा में भाग लेने के लिए झारखंड टीम में देव कुमार गोप, रोहन साव, स्मार्टी कुमार सिंह, नैतिक कुमार और समृद्धि कुमारी को शामिल किया गया है, जबकि जूनियर वर्ग में खुशी कुमारी, सुनीता कुमारी, पुष्पांजलि पासवान, अंजलि चौधरी, प्रियदर्शनी कुमारी, मानसी कुमारी, तुषार बाउरी, मो. जावेद अख्तर, मनीष कुमार राम, अनीष यादव, सौरव भारती, सुमित टुडू, आदित्य राज और रवि कुशवाहा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-वाराणसी की बेटी ने नेशनल एथलेटिक्स में बनाया रिकॉर्ड, गांव में जश्न का माहौल

रंजीत केशरी होंगे टीम के मुख्य कोच

सीनियर वर्ग की स्पर्धा में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए सुनील कुमार यादव, कृष्णा कुमार साव, रूपेश कुमार यादव, रियाज अहमद, श्याम कुमार पासवान और साक्षी कुमारी को टीम में शामिल किया गया है. टीम के मुख्य कोच रंजीत केशरी होंगे, जबकि टीम मैनेजर बिपुल मिश्रा को बनाया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.