धनबाद: जिले में तीन करोड़ बहत्तर लाख रुपये की लागत से बने बाघमारा प्रखंड के नवनिर्मित कार्यालय भवन के उद्घाटन का एक साल भी अभी तक पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में भवन के प्रथम तल्ले की छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया. हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची है.
यह घटना बीडीओ चेंबर के समीप ही हुई है. दरअसल, प्रीति इंटरप्राइजेज कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा लगभग 22 हजार वर्गफीट के दायरे में निर्मित इस भवन को कई सुविधाओं के साथ लैस किया गया था, जो पुराने भवन में नहीं थी.
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने की अपील, बड़े पैमाने पर होगी जांच, लोगों को तैयार रहना चाहिए, सहयोग करें
इसका विधिवत उद्घाटन 15 अगस्त 2019 को विधायक ढुल्लू महतो द्वारा विधिवत किया गया था. लेकिन चंद महीनों में ही प्लास्टर टूटना भवन निर्माण की गुणवत्ता को दर्शाता है. बता दें कि 31 मई 2019 को अर्धनिर्मित अवस्था में ही भवन की दीवार में दरार आने की सूचना पर तत्कालीन डीडीसी शशिरंजन ने दरार की जांच कर कई दिशा-निर्देश भी दिए थे. साथ ही संबंधित विभाग से गुणवत्ता की जांच करवाने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- जांच में करें सहयोग, न करें गलती, नहीं तो होंगे गंभीर दुष्परिणाम
इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया. इस घटना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय समाजिक संगठनों में भी काफी रोष है. सभी ने इस संबंध में उचित जांचकर दोषी निमार्ण कंपनी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन को मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया है. साथ ही निर्माण में अनियमितता बताते हुए यह भी कहा कि कहीं न कहीं इसमें विभागीय अधिकारियों की भी मिलीभगत है.