धनबादः रेड क्रॉस सोसाइटी(Red Cross Society) में टीकाकरण केंद्र(Vaccination Center) बनाया गया है, जहां 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को टीका दिया जा रहा है. गुरुवार को अचानक लोगों की भीड़ बढ़ गई, लेकिन समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा. इससे गुस्साए लोगों ने केंद्र पर जमकर हंगामा किया है.
रेड क्रॉस सोसाइटी स्थित टीकाकरण केंद्र पर बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. स्थिति यह है कि स्वास्थ्यकर्मी अंधेरे में काम करने को मजबूर हैं. इससे टीका देने की प्रक्रिया भी धीमी है. स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि वरीय अधिकारियों से बिजली को लेकर शिकायत की है, लेकिन अब तक व्यवस्था नहीं की गई है.
बैठने की भी व्यवस्था नहीं
टीका लेने पहुंचे लोगों ने बताया कि बड़ी संख्या में बुजुर्ग भी टीका लेने आते हैं, लेकिन बिजली के अभाव में पंखा नहीं चलता है. इतना ही नहीं, बैठने की भी व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि चिलचिलाती धूप और गर्मी में घंटों लाइन में खड़ा होकर टीका लेने का इंतजार करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों की भीड़ बढ़ने से लोग आपस में ही हंगामा करने लगे.
बिजली की लचर व्यवस्था
सेंटर पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी(Health worker) ने कहा कि बिजली की व्यवस्था काफी लचर है. जेनेरेटर की भी व्यवस्था नहीं है. बिजली गुल होने के बाद अंधेरा हो जाता है. इस स्थिति में काम करना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा कि बिजली नहीं रहने की वजह से टीका देने का कार्य रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि जेनेरेटर की व्यवस्था करने को लेकर संबंधित अधिकारियों से कहा गया है, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
अब तक 62.37 लोगों ने ली वैक्सीन
झारखंड में गुरुवार की शाम छह बजे तक 52,60,258 लोगों ने पहला डोज और 9,77,706 लोगों ने दूसरा डोज ले लिया है. इसमें धनबाद में 4,60,270 लोगों ने वैक्सीन लिये हैं. इसमें 3,79,926 लोगों ने पहला डोज और 80,344 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. सिर्फ गुरुवार को धनबाद में 9,293 लोगों ने वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लिया है.