धनबादः जिला में बुधवार रात रघुकुल समर्थक रंजीत सिंह उर्फ पग्गी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गुरुवार को आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शव के साथ लोगों ने झरिया-सिंदरी मुख्य सड़क मार्ग जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. आंदोलन कर रहे लोग हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
घंटों बाधित रहा यातायात
लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया, जिससे कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. सिंदरी एसडीपीओ अजित कुमार सिन्हा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. घंटों चले आंदोलन के बाद एसडीपीओ को आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि शाम तक रोड जाम लगा रहा. बाद में एसडीपीओ के आश्वासन के बाद रोड जाम समाप्त हुआ हुआ.
इसे भी पढ़ें- धनबाद के सिजुआ में चलती है थानेदार की पाठशाला, जानिए पूरी खबर
क्या था मामला
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के फुसबगला मोड़ के समीप बाइक सवार युवकों ने रंजीत सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी थी. मौके से दो युवकों को लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी थी. जबकि दो युवक भागने में कामयाब रहे थे.