धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की आहट के बीच धनबाद कोयलांचल ने नव वर्ष का स्वागत किया. हालांकि 161 एक्टिव केस के साथ धनबाद में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों ने परेशान कर दिया है. 31 दिसम्बर को भी 61 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई. सिविल सर्जन ने भी कई तरह की प्रिकॉशन के लिए अपील की है. बावजूद इसके जिले के एक चर्चित रिसॉर्ट वेडिंग बेल्स में रशियन डांसर को बुलाकर डांस करवाई गई. जिसमें कोरोना गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन हुआ.
ये भी पढ़ें- विस्फोटक इंटरव्यू: हेमंत ने कहा- दंगाई है बीजेपी, समाज में घोलती है जहर
धनबाद में नए साल का जश्न
धनबाद के यूनियन क्लब, धनबाद क्लब जैसे बड़े क्लबों में कोई बड़ा आयोजन देखने को नहीं मिला. वहीं शहर से दूर कई क्लबों एवं रिसॉर्ट में बड़े आयोजन देखने को मिले. जहां बाहर से आए कलाकारों ने अपने डांस से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जानकारी के अनुसार धनबाद में रशियन डांसर को बुलाकर अश्लील डांस परोसी गई. जिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. रशियन डांसर के साथ-साथ कई और डांसर भी मौजूद रहीं, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. जिसमें कोविड-19 के गाइडलाइन का कहीं से कोई पालन करते हुए नहीं दिखा. ना तो आयोजकों के पास मास्क ना ही परफॉर्म करने वाले कलाकार अथवा नए साल की मस्ती के बीच झूमने नाचने वाले लोगों के बीच दिखा.
धनबाद में अश्लील डांसअंग्रेजी हिंदी एवं भोजपुरी गानों पर लोग जमकर मस्ती करते नजर आए. युवाओं ने अपने स्तर से न सिर्फ नए साल के आगमन को सेलिब्रेट किया, बल्कि खुद भी डांस की. मस्ती के साथ ड्रिंक छलकाते हुए नए साल की मस्ती में सराबोर दिखे. एक गाने पर रसियन अंदाज में एक डांसर डांस करती दिखी. यह कह पाना मुश्किल है कि वह रशियन डांसर है या फिर लोकल डांसर ही उस प्रकार डांस कर रही है. पूरे मामले की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- Incredible Jharkhand: झारखंड में शिमला से लेकर लंदन का ले सकते हैं मजा! जानिए क्या है यहां के शहरों के उपनाम
हालांकि, धनबाद जिला प्रशासन ने सभी वैसे स्थान जहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो रही है. वहां कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दे रखा था. धारा 144 लागू कर लोगों से मास्क एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर नए साल को सेलिब्रेट करने की अनुमति दी गई थी. लेकिन ऐसा लगा कि किसी ने सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन को मानना मुनासिब भी नहीं समझा. वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन किस प्रकार की कार्रवाई करती है यह आने वाले समय में देखा जाना है. इस पूरे मामले में जब ईटीवी भारत द्वारा धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.