ETV Bharat / state

गांवों में भी कोरोना की दहशत, बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगाई रोक

कोरोना वायरस को लेकर 24 मार्च को प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के लोगों से 21 दोनों तक लॉकडाउन करने का आग्रह किया था. उसके बाद लोगों ने आदेश का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही रहने का निर्णय लिया. इसे लेकर धनबाद के दो गांव के लोगों ने रास्ते को बंद कर दिया.

धनबाद में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक
villages banned entry of outsiders in Dhanbad
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 9:49 AM IST

धनबाद: कोरोना वायरस को लेकर जिले के दो आदिवासी गांव को ग्रामीणें ने बंद कर दिया है, ताकि बाहरी लोग इस रास्ते से आना-जाना ना कर सकें.

देखें पूरी खबर

कोरोना के संक्रमण से बचाव

धनबाद के निरसा विधानसभा क्षेत्र के ग्यारहकुंड प्रखंड स्थित कालीमाटी पंचायत के दो आदिवासी गांवों मोहलबना और मुर्मू पहाड़ी में प्रवेश द्वार को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, ताकि बाहरी लोग इस रास्ते से प्रवेश ना कर सकें. मामले में ग्रामीणों का कहना है कि बंगाल और झारखंड बॉर्डर से सटे होने के साथ ही यह गांव दिल्ली कोलकाता एनएच-2 के समीप है. बाहरी लोगों का इस रास्ते से आना-जाना लगा रहता है. गांव के लोगों में कोरोना का संक्रमण न फैले. इसे लेकर ग्रामीणों ने गांव के रास्तों को बंद कर दिया है, ताकि बाहरी लोग इस गांव के रास्ते प्रवेश ना करें.

ये भी पढ़ें-एकरा मस्जिद में हुआ लॉकडाउन का पालन, शुक्रवार को नहीं दिखी नमाजियों की भीड़

बाहरी लोगों के लिए नो एंट्री

लोगों ने कहा कि वे सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. उनकी ओर से दिए गए 21 दिन के लॉकडाउन के निर्देश का सभी पालन कर रहें हैं, उन निर्देशों का पालन कर राज्य ही नहीं, बल्कि इस देश को कोरोना मुक्त देश बनाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अगला आदेश आने तक गांव के इस रास्ते पर बाहरी लोगों के लिए नो एंट्री बंद रहेगी.

धनबाद: कोरोना वायरस को लेकर जिले के दो आदिवासी गांव को ग्रामीणें ने बंद कर दिया है, ताकि बाहरी लोग इस रास्ते से आना-जाना ना कर सकें.

देखें पूरी खबर

कोरोना के संक्रमण से बचाव

धनबाद के निरसा विधानसभा क्षेत्र के ग्यारहकुंड प्रखंड स्थित कालीमाटी पंचायत के दो आदिवासी गांवों मोहलबना और मुर्मू पहाड़ी में प्रवेश द्वार को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, ताकि बाहरी लोग इस रास्ते से प्रवेश ना कर सकें. मामले में ग्रामीणों का कहना है कि बंगाल और झारखंड बॉर्डर से सटे होने के साथ ही यह गांव दिल्ली कोलकाता एनएच-2 के समीप है. बाहरी लोगों का इस रास्ते से आना-जाना लगा रहता है. गांव के लोगों में कोरोना का संक्रमण न फैले. इसे लेकर ग्रामीणों ने गांव के रास्तों को बंद कर दिया है, ताकि बाहरी लोग इस गांव के रास्ते प्रवेश ना करें.

ये भी पढ़ें-एकरा मस्जिद में हुआ लॉकडाउन का पालन, शुक्रवार को नहीं दिखी नमाजियों की भीड़

बाहरी लोगों के लिए नो एंट्री

लोगों ने कहा कि वे सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. उनकी ओर से दिए गए 21 दिन के लॉकडाउन के निर्देश का सभी पालन कर रहें हैं, उन निर्देशों का पालन कर राज्य ही नहीं, बल्कि इस देश को कोरोना मुक्त देश बनाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अगला आदेश आने तक गांव के इस रास्ते पर बाहरी लोगों के लिए नो एंट्री बंद रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.