धनबादः जिला के तोपंचांची सीएचसी में वैक्सीन के लिए लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों की उमड़ी भीड़ को देखकर स्वास्थ विभाग को पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस के पहुंचने के बाद भी भीड़ को संभालना बेहद कठिन हो गया.
इसे भी पढ़ें- रांची में टीका को लेकर लगी लंबी-लंबी कतार, घंटों इंतजार के बाद लोग हो रहे मायूस
तोपचांची ब्लॉक के इस सेंटर में टीका लेने के लिए हर कोई वैक्सीन के लिए धक्का मुक्की करता नजर आया. अंततः पुलिस पहुंची और सेंटर से लोगों को धक्का देकर बाहर किया गया. फिर भी महिलाओं और लड़कियों की भीड़ दरवाजे पर टिकी रही. लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस ने बेजा भीड़ में दाखिल हो रहे एक-दो युवक को थप्पड़ भी जड़ा.
तोपचांची सीएचसी में हंगामे की सूचना पर इलाके के बीडीओ राजेश एक्का भी मौके पर पहंचे. बीडीओ की ओर से भी लोगों को शांत कराने का प्रयास किया गया. फिर ग्रामीण वैक्सीन लेने के लिए काफी उतावले दिखे. जिसकी वजह से भीड़ को कंट्रोल करना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो रहा था. पुलिस ने भीड़ से शांत रहने के लिए काफी मिन्नतें भी.
टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन लेने पहुंचे लोगों का कहना है कि तोपचांची प्रखंड में चार सेंटर बनाए गए हैं, जहां टीकाकरण का कार्य किया जा रहा हैं. सवा लाख की आबादी वाले इस प्रखंड में लोगों में जागरूकता की कमी है. वैक्सीन को लेकर कई दिशा-निर्देशों की जानकारी लोगों को नहीं है. ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण जानकारी के अभाव में लोग उतावले हो जाते हैं.
ऐसे में प्रशासन को एक प्लानिंग के तहत टीकाकरण का कार्यक्रम चलाने की जरूरत है. प्लानिंग के तहत लोगों को अलग-अलग भागों में बांटकर टीकाकरण करने की आवश्यकता है. आज जिस तरह से टीकाकरण चल रहा है, उससे और भी कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ेगा.