धनबाद: अव्यवस्था को लेकर धनबाद के कोविड-19 अस्पताल में मंगलवार को मरीजों ने हंगामा कर दिया. मरीजों के हंगामे को देखकर डॉक्टर ने खुद को अपने चैंबर में बंद कर लिया. इसके बाद मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई. इस पर किसी तरह मरीजों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया गया.
जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अभी जिले में कुल 108 एक्टिव मरीज हैं. सोमवार को ही जिले में मिले 29 मरीज यहां लाए गए थे. इधर इन सबके कारण 100 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल में मरीजों का अतिरिक्त दबाव है. ऊपर से अस्पताल की अव्यस्था फैली हुई है. इसके चलते कोविड अस्पताल भर्ती मरीजों ने मंगलवार को हंगामा कर दिया. मरीजों का हंगामा बढ़ता देख डॉक्टर ने खुद को अपने चैंबर में बंद कर लिया. इसके बाद मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई. हालांकि बाद में हंगामा कर रहे मरीजों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया.
ये भी पढ़ें-कोरोना संकट के दौर में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही, दो बुजुर्गों की मौत
समय पर नहीं होती है साफ-सफाई
हंगामा कर रहे मरीजों का कहना है कि अस्पताल में अव्यवस्था के बीच उन्हें रहना पड़ रहा है. समय पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से खाना भी उपलब्ध नहीं कराया जाता है. साफ-सफाई की व्यवस्था भी चरमराई हुई है. डस्टबिन के अंदर फेंके गए बचे हुए खाने की बदबू ने जीना मुहाल कर रखा है. शौचालय में भी काफी गंदगी है. डॉक्टरों से लगातार शिकायत की जा रही है पर व्यवस्था में सुधार नहीं कराई जा रही है. हालांकि मरीजों की बढ़ती हुई संख्या के बाद अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है.