धनबादः बिजली के तार की चपेट में आने से एक पारा टीचर की मौत हो गई है. पारा टीचर अहले सुबह शौच के लिए घर से निकले थे. तार टूट कर नीचे गिरा हुआ था. जिससे टीचर को करंट लग गई और मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
टुंडी अंचल के मनिहाडीह थाना क्षेत्र के बरियारपुर जोड़ा पहाड़ी के रहने वाले पारा शिक्षक दिनेश्वर मरांडी की करंट लगने से मौत हो गई है. परिजनों के मुताबिक दिनेश्वर मरांडी जोड़िया की तरफ अहले सुबह शौच के लिए निकले थे. तार टूटकर जमीन पर गिरा हुआ था. अंधेरा होने के कारण जमीन पर गिरा हुआ तार नहीं दिखाई दिया. जिस कारण उनका पैर तार के ऊपर पर पड़ गया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे, बिजली के कनेक्शन को कटवाया.
परिजनों का कहना है कि बिजली के तार की चोरी की घटना के कारण यह हादसा हुआ है. बीती रात चोरों के द्वारा तार काटकर चोरी कर ली गई थी. आधी तार जमीन पर चोरों ने छोड़ दी थी. जमीन पर पड़े तार 11हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार से सटा हुआ था. जिसके कारण जमीन पर पड़े तार में करंट थी.
परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि चोर बिजली तार काट कर ले जाते हैं. लेकिन विभाग के लोगों को पता तक नहीं चलता है. विभाग के लोगों को अगर जानकारी होती कि तार काट दिया गया है और गिरा हुआ है, तो उसका कनेक्शन काट सकते थे. जिससे दिनेश्वर मरांडी की जान बच सकती थी. लेकिन बिजली विभाग को यह जानकारी नहीं थी कि बिजली का तार नीचे गिरा हुआ है. जिस कारण यह हादसा हुआ.