ETV Bharat / state

सड़क हुआ जर्जर, धान-रोपनी कर बिहार जनता खान मजदूर संघ ने जताया विरोध - Sangh planted paddy in water on road

धनबाद के बाघमारा में श्रमिक कॉलोनी माटिगढ़ जाने वाली सड़क की जर्जर हालत को लेकर बिहार जनता खान मजदूर संघ ने विरोध जताया. संघ ने सड़क के बीच गड्ढों में धान रोपनी कर बीसीसीएल ओर जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की है.

paddy planted on pathetic road at dhanbad, धनबाद में सड़क पर धान रोपनी
धान रोपते लोग
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 7:26 PM IST

धनबादः बाघमारा के खानुडीह बसंती चौक से श्रमिक कॉलोनी माटिगढ़ जाने वाले सड़क की हालत बेहद जर्जर है. इसको लेकर शुक्रवार को बिहार जनता खान मजदूर संघ ने अपना विरोध जताया. मजदूर यूनियन ने जर्जर सड़क को लेकर सड़क के बीच गड्ढे में धान रोपनी कर बीसीसीएल ओर जिला प्रशासन को आईना दिखाने का काम किया.

paddy planted on pathetic road at dhanbad, धनबाद में सड़क पर धान रोपनी
धान रोपते लोग

और पढ़ें- सीएम हेमंत ने केंद्र से की मांग, कहा- स्थगित करें NEET-IIT प्रवेश परीक्षा, लिखा केंद्रीय मंत्री पोखरियाल को पत्र

जर्जर हो चुकी है सड़क

इस दौरान मजदूर यूनियन के दर्जनों लोग शामिल रहे. धान रोपनी कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार जनता खान मजदूर संघ के ब्लॉक दो सचिव सुनील कुमार रजक ने किया. संघ सचिव ने कहा कि माटिगढ़ से बसंती चौक का सड़क बिल्कुल टूट-फूट गया है, बीसीसीएल प्रबंधन अनदेखी कर रहा है, आए दिन इसमें दुर्घटनाएं होती रहती है. बीसीसीएल भारी वाहन चला कर सड़क को जर्जर बना दिया है. बीसीसीएल प्रबंधन श्रमिकों के बारे में न सोच कर के केवल अपने लाभ हित के लिए कार्य कर रही है, बीसीसीएल के कारण यह रोड खराब हुआ है, श्रमिक कॉलोनी जाने वाली सड़क जर्जर हो चुका है. सड़क के नाम पर केवल गड्ढे हैं. संघ सचिव ने कहा कि बीसीसीएल को इस कार्यक्रम से बताना चाहते हैं कि इस रोड को जल्द से जल्द ठीक करें नहीं तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर विकास कुमार महथा, प्रशांत प्रधान, किशोरी सिंह, राजीव कुमार, राधारमण प्रसाद, वेदवयास, अरुण चौहान, फिरोज खान, मनोज चौहान, अमजद खान, रसिक खान मौजूद रहे.

धनबादः बाघमारा के खानुडीह बसंती चौक से श्रमिक कॉलोनी माटिगढ़ जाने वाले सड़क की हालत बेहद जर्जर है. इसको लेकर शुक्रवार को बिहार जनता खान मजदूर संघ ने अपना विरोध जताया. मजदूर यूनियन ने जर्जर सड़क को लेकर सड़क के बीच गड्ढे में धान रोपनी कर बीसीसीएल ओर जिला प्रशासन को आईना दिखाने का काम किया.

paddy planted on pathetic road at dhanbad, धनबाद में सड़क पर धान रोपनी
धान रोपते लोग

और पढ़ें- सीएम हेमंत ने केंद्र से की मांग, कहा- स्थगित करें NEET-IIT प्रवेश परीक्षा, लिखा केंद्रीय मंत्री पोखरियाल को पत्र

जर्जर हो चुकी है सड़क

इस दौरान मजदूर यूनियन के दर्जनों लोग शामिल रहे. धान रोपनी कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार जनता खान मजदूर संघ के ब्लॉक दो सचिव सुनील कुमार रजक ने किया. संघ सचिव ने कहा कि माटिगढ़ से बसंती चौक का सड़क बिल्कुल टूट-फूट गया है, बीसीसीएल प्रबंधन अनदेखी कर रहा है, आए दिन इसमें दुर्घटनाएं होती रहती है. बीसीसीएल भारी वाहन चला कर सड़क को जर्जर बना दिया है. बीसीसीएल प्रबंधन श्रमिकों के बारे में न सोच कर के केवल अपने लाभ हित के लिए कार्य कर रही है, बीसीसीएल के कारण यह रोड खराब हुआ है, श्रमिक कॉलोनी जाने वाली सड़क जर्जर हो चुका है. सड़क के नाम पर केवल गड्ढे हैं. संघ सचिव ने कहा कि बीसीसीएल को इस कार्यक्रम से बताना चाहते हैं कि इस रोड को जल्द से जल्द ठीक करें नहीं तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर विकास कुमार महथा, प्रशांत प्रधान, किशोरी सिंह, राजीव कुमार, राधारमण प्रसाद, वेदवयास, अरुण चौहान, फिरोज खान, मनोज चौहान, अमजद खान, रसिक खान मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.