धनबादः निरसा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा एक पिकअप वैन डिवाइडर से टकरा गया. जिसके कारण पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं गाड़ी पर लदे ऑक्सीजन सिलेंडर सड़क के किनारे इधर उधर बिखर गए. घटना की सूचना पाकर निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
इसे भी पढ़ें- पलामू में ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल
धनबाद जोड़ाफाटक से पिकअप वैन ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चिरकुंडा जा रही थी. इसी दौरान पिकअप वैन गाड़ी संख्या जेएच 10 बीके 2155 डिवाइडर से जा टकराई. जिसके कारण यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना के बाद चालक फरार बताया जा रहा है.