ETV Bharat / state

धनबाद: बिलिंग एजेंसी का करोड़ों का बकाया, उपभोक्ताओं की बिलिंग कार्य प्रभावित - धनबाद ऊर्जा मित्रों ने बंद किया बिलिंग का काम

धनबाद जिले के ऊर्जा मित्रों के वेतन का भुगतान पिछले 6 महीने से नहीं किया गया है. इस वजह से उन्होंने बिलिंग का काम बंद कर दिया है.

Outstanding salary of electricity department, बिजली विभाग के सदस्यों का बकाया वेतन
बिजली मीटर
author img

By

Published : May 24, 2020, 5:25 PM IST

धनबाद: ऊर्जा मित्र को पिछले 6 महीने से उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में ऊर्जा मित्रों ने बिलिंग का काम बंद कर दिया है. साथ ही वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी उर्जा मित्रों ने दी है.

जेवीएनएल पर करोड़ों रुपया बकाया

दरअसल बिजली बिलिंग एजेंसी सार टेक्नोलॉजी का जेवीएनएल पर करोड़ों रुपया बकाया है. बकाया राशि ज्यादा होने की वजह से ही एजेंसी सार टेक्नोलॉजी अपने ऊर्जा मित्र को मासिक भुगतान नहीं कर पा रही है. बिलिंग एजेंसी के अधिकारियों की माने तो धनबाद एरिया बोर्ड के 7 अलग अलग डिवीजन में कंपनी बिलिंग करने का काम करती है. इनमे सबसे अधिक गोविंदपुर डिवीजन का बकाया है. साल 2018 के जुलाई महीने से ही जेवीएनएल की ओर से राशि का भुगतान नहीं किया गया है. अकेले गोविंदपुर डिवीजन का हर महीने साढ़े तीन लाख की राशि का भुगतान किया जाता है.

गोविंदपुर के आलावा लोयाबाद डिवीजन का साल 2019 के अक्टूबर महीने से सार एजेंसी को राशि का भुगतान नही किया गया है. यहां से करीब डेढ़ लाख की राशि प्रत्येक महीने सार एजेंसी को जेवीएनएल की ओर से भुगतान किया जाता है. साल 2019 के सितंबर महीने से निरसा में एजेंसी को राशि का भुगतान नही हुआ है. झरिया में साल 2020 के जनवरी महीने से राशि बकाया है.

और पढ़ें - गढ़वा: विधायक भानु प्रताप शाही ने पदाधिकारियों को धूप में किया रिचार्ज! 1 घंटे के अंदर सुधर गई बिजली व्यवस्था

वहीं जेवीएनएल धनबाद एरिया के जीएम प्रतोष कुमार का कहना है कि सार एजेंसी की राशि भुगतान की प्रक्रिया चल रही है. किस्तों में भुगतान करने की बात जीएम ने कही है. साथ ही बिलिंग का कार्य शुरू कराने को एजेंसी को कहा गया है.

धनबाद: ऊर्जा मित्र को पिछले 6 महीने से उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में ऊर्जा मित्रों ने बिलिंग का काम बंद कर दिया है. साथ ही वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी उर्जा मित्रों ने दी है.

जेवीएनएल पर करोड़ों रुपया बकाया

दरअसल बिजली बिलिंग एजेंसी सार टेक्नोलॉजी का जेवीएनएल पर करोड़ों रुपया बकाया है. बकाया राशि ज्यादा होने की वजह से ही एजेंसी सार टेक्नोलॉजी अपने ऊर्जा मित्र को मासिक भुगतान नहीं कर पा रही है. बिलिंग एजेंसी के अधिकारियों की माने तो धनबाद एरिया बोर्ड के 7 अलग अलग डिवीजन में कंपनी बिलिंग करने का काम करती है. इनमे सबसे अधिक गोविंदपुर डिवीजन का बकाया है. साल 2018 के जुलाई महीने से ही जेवीएनएल की ओर से राशि का भुगतान नहीं किया गया है. अकेले गोविंदपुर डिवीजन का हर महीने साढ़े तीन लाख की राशि का भुगतान किया जाता है.

गोविंदपुर के आलावा लोयाबाद डिवीजन का साल 2019 के अक्टूबर महीने से सार एजेंसी को राशि का भुगतान नही किया गया है. यहां से करीब डेढ़ लाख की राशि प्रत्येक महीने सार एजेंसी को जेवीएनएल की ओर से भुगतान किया जाता है. साल 2019 के सितंबर महीने से निरसा में एजेंसी को राशि का भुगतान नही हुआ है. झरिया में साल 2020 के जनवरी महीने से राशि बकाया है.

और पढ़ें - गढ़वा: विधायक भानु प्रताप शाही ने पदाधिकारियों को धूप में किया रिचार्ज! 1 घंटे के अंदर सुधर गई बिजली व्यवस्था

वहीं जेवीएनएल धनबाद एरिया के जीएम प्रतोष कुमार का कहना है कि सार एजेंसी की राशि भुगतान की प्रक्रिया चल रही है. किस्तों में भुगतान करने की बात जीएम ने कही है. साथ ही बिलिंग का कार्य शुरू कराने को एजेंसी को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.