धनबाद:जिले में प्रस्तावित आरओबी निर्माण को लेकर रेल प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. इसके लिए वासेपुर इलाके में रेलवे ट्रैक के निकट कई दशकों से किए गए अतिक्रमण को हटाने की कवायद शुरू हो गई है. इसी के तहत रेलवे की जमीन पर घर बनाकर रह रहे दर्जनों लोगों को 1 सप्ताह के अंदर जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया है. जिससे अतिक्रमणकारी आक्रोशित हो उठे हैं.
इसको लेकर शनिवार शाम वासेपुर में बैठक हुई. इसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ कई पार्टी के नेता भी पहुंचे. जहां रेल प्रबंधन की ओर से दिए गए नोटिस के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मौजूद कांग्रेस नेता शमशेर आलम एवं मासस नेता रुस्तम अंसारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी भी स्थिति में यहां रह रहे लोगों के लिए रेलवे वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करता है, इस जगह को अतिक्रमण मुक्त नहीं करने दिया जाएगा और इसके लिए जो भी आंदोलन करने की जरूरत है वह हम करेंगे.
अतिक्रमण हटाने नहीं दिया जाएगा
स्थानीय लोगों ने कहा कि लगभग 70 साल से लोग यहां पर रह रहे हैं और अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं. ऐसे में इस ठंड के समय में बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के लोग कहां जाएंगे. उन्होंने कहा कि विकास का कार्य होना चाहिए यह भी जरूरी है लेकिन रेलवे हमारा भी ध्यान देखे. उन्होंने कहा कि जो भी लोग यहां से विस्थापित होंगे उनका भी ख्याल जिला प्रशासन को रखना होगा. विस्थापितों को बगैर कोई वैकल्पिक व्यवस्था दिए यहां पर अतिक्रमण नहीं हटाने दिया जाएगा.