धनबाद: कोविड-19 महामारी को लेकर पीएमसीएच के ओपीडी को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब यह सेवा दोबारा बहाल कर दी गई है. बाहरी मरीजों के लिए ओपीडी सेवा शुरू होने के साथ ही दूर-दराज के मरीजों का पहुंचना शुरू हो गया है. पिछले दिनों स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी के द्वारा सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को ओपीडी सेवा बहाल करने का निर्देश दिया गया था. उनके द्वारा कहा गया था कि ओपीडी सेवा को बंद करने के लिए नहीं कहा गया है, जबकि बिना आदेश के ही ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया था.
एक बार फिर से पीएमसीएच की ओपीडी सेवा शुरू हो गई है. सैकड़ों मरीज इलाज के लिए ओपीडी पहुंच रहे हैं. मेडिसिन, गायनी, ईएनटी ऑर्थो, समेत सभी विभागों में मरीज इलाज के लिए पहुंचने लगे हैं. डॉक्टरों के द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही जिले के लगभग सभी निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवा शुरू कर दी गई है. पाटलिपुत्र नर्सिंग होम, अशर्फी अस्पताल और एशियन जलान अस्पताल समेत सभी निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवा शुरू कर दी गई है.