धनबाद: जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के एनबीसीसी कॉलोनी में मनबढू युवकों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. गोलीबारी की घटना में कुंदन कुमार नाम के एक युवक को गोली लगी है, जिसके बाद उसे आनन-फानन में पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. ग्रामीणों ने पुलिस के सामने फायरिंग करने का आरोप लगाया है. पुलिस के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है.
स्थानीय भिखारी राम ने बताया कि अंबेडकर क्लब में शराब पीने का विरोध किए जाने पर हुई मारपीट और पिस्टल लहराने को लेकर सुदामडीह थाना में मामले की लिखित शिकायत की गई थी, जिसके बाद मामले की जांच करने शाम को पुलिस भी पहुंची थी. आरोप है कि नेहाल और उसके कुछ साथियों ने पुलिस के सामने ही फायरिंग कर दी, जिसमें कुंदन को गोली लगी है. भिखारी राम ने बताया कि सभी युवक आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, पुलिस यदि सख्ती से पेश आती तो शायद यह घटना नहीं घटी होती.
इसे भी पढे़ं:- एक शख्स की नृशंस हत्या, तीन टुकड़ों में मिला शव, सिर भी गायब
वहीं एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि जो भी लोग दोषी हैं उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि अंबेडकर क्लब में कुछ युवक शराब पी रहे थे, जिसका स्थानीय लोगों के विरोध के बाद उन युवकों ने लाठी-डंडे से जमकर मारपीट की औथर पिस्टल भी लहराया, ग्रामीणों ने मामले की शिकायत थाने में की, पुलिस में शिकायत किए जाने के बाद यह घटना फिर से घटी है, पुलिस के खिलाफ लोग आक्रोशित हैं.