धनबाद: बीसीसीएल एरिया चार के वेस्ट मोदीडीह कोलियरी की ओपन माइंस में विस्फोट हो गया, जिसमें एक कोलकर्मी की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि इस घटना में अन्य पांच कर्मी घायल हो गए. घायल कर्मियों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है. सभी घायलों का इलाज जिले के सरायढेला स्थित बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल में चल रहा है.
वेस्ट मोदीडीह ओपन माइंस में ब्लास्टिंग की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान हॉल के अंदर ओवरमैन अनिल कुमार पासवान सहित अन्य कोलकर्मी माइंस में बनाए गए होल के अंदर बारूद भरने का काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि सभी कर्मी दूर जा गिरे. इस घटना में ओवरमैन धर्मदास महतो के शरीर के चिथड़े उड़ गए.
इसे भी पढ़ें:- गढ़वा में वज्रपात से 8 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम
घटना के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में सेंट्रल अस्पताल लाया गया, जिसके बाद सीएमडी और डीपी समेत बीसीसीएल के कई अधिकारी घायलों का हाल जाने अस्पताल पहुंचे. सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि कतरास के ब्लास्टिंग गैंग द्वारा होल पैकिंग किया जा रहा था इसी दौरान विस्फोट हो गया, जिसमें एक कि मौत हुई है साथ ही एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है. घायल कर्मियों में किशोरी भुइयां, अनिल पासवान, बलिराम बिंद, राजीव कुमार और विजय तुरी शामिल हैं.
सीएमडी पीएम प्रसाद ने जानकारी दी कि होल में 80 डिग्री से अधिक तापमान रहने पर उसमें बारूद भराई नहीं किया जाता है, लेकिन यदि इसमें लापरवाही बरती गई है तो इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.