ETV Bharat / state

Dhanbad News: धनबाद में जीटी रोड पर हादसा, पत्नी के सामने पति की हुई मौत

धनबाद में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई. हादसा बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में हुआ.

Dhanbad News
Dhanbad News
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 7:19 AM IST

धनबादः जीटी रोड पर एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि एक महिला घायल हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस सड़क से शव को उठाने की कोशिश में थी. इस दौरान लोगों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया. मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जीटी रोड जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. स्थानीय लोग पुलिस की एक बात भी सुनने को तैयार नहीं थे.

ये भी पढ़ेंः Dhanbad News: मजदूर की मौत के बाद मुआवजा और नौकरी की पहल नहीं होने पर जताया विरोध, सहकर्मियों और परिजनों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग किया बाधित

जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र कल्याणपुर के समीप जीटी रोड में अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी आटो पलट गई. घटना में ऑटो में सवार हराधन रजवार नाम के व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुवावजा और घनी आबादी क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनो की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया.

वहीं घायल महिला ने कहा कि राजगंज मदयडीह से धनबाद जा रही थी. इसी दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. उसके पति हराधन रजवार के साथ वह ऑटो में सवार थी. उन्होंने कहा कि ऑटो पलटने के बाद उसके पति उसमें दब गए. जिस कारण उसकी मौत मौके पर ही हो गई. बाद में समझा-बुझाकर पुलिस ने मौके पर से जाम हटाया. बता दें कि जिले में रफ्तार का कहर आये दिन देखने को मिलता है. जिसमें हादसे के बाद लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं, लेकिन वाहनों की रफ्तार कम होने का नाम नही ले रही है.

धनबादः जीटी रोड पर एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि एक महिला घायल हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस सड़क से शव को उठाने की कोशिश में थी. इस दौरान लोगों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया. मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जीटी रोड जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. स्थानीय लोग पुलिस की एक बात भी सुनने को तैयार नहीं थे.

ये भी पढ़ेंः Dhanbad News: मजदूर की मौत के बाद मुआवजा और नौकरी की पहल नहीं होने पर जताया विरोध, सहकर्मियों और परिजनों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग किया बाधित

जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र कल्याणपुर के समीप जीटी रोड में अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी आटो पलट गई. घटना में ऑटो में सवार हराधन रजवार नाम के व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुवावजा और घनी आबादी क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनो की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया.

वहीं घायल महिला ने कहा कि राजगंज मदयडीह से धनबाद जा रही थी. इसी दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. उसके पति हराधन रजवार के साथ वह ऑटो में सवार थी. उन्होंने कहा कि ऑटो पलटने के बाद उसके पति उसमें दब गए. जिस कारण उसकी मौत मौके पर ही हो गई. बाद में समझा-बुझाकर पुलिस ने मौके पर से जाम हटाया. बता दें कि जिले में रफ्तार का कहर आये दिन देखने को मिलता है. जिसमें हादसे के बाद लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं, लेकिन वाहनों की रफ्तार कम होने का नाम नही ले रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.