धनबाद: बाघमारा के ईस्ट बसूरिया के मोहलीडीह के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 45 वर्षीय तपन साखा की मौत हो गई. मृतक तेतुलमारी का रहने वाला बताया जा रहा है, जो एक शिक्षक है. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने तेतुलमारी-भूली सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया.
इसे भी पढे़ं: धनबाद: बराकर पुल से मिला लापता नाबालिग, परिजनों ने जताई थी अपहरण की आशंका
स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इस सड़क के सौंदर्यीकरण में ग्रामीणों का बहुत बड़ा योगदान है और आज जब यह सड़क बनकर तैयार हो गया तो अब यहां के लोग ही मर रहे हैं. उन्होंने प्रशासन पर स्थानीय ट्रांसपोर्टरों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां भारी वाहनों के चालक ज्यादातर नाबालिक हैं, जो अनियंत्रित वाहन चलाने के जिम्मेदार भी हैं, दिशा में भी प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए.