धनबादः बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग में ओबी डंप के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. ओबी डंप करने के दौरान अचानक वॉल्वो वाहन करीब 60 फीट नीचे खाई में गिर गया. नीचे गिरने के साथ ही वाहन में आग लग गई. इस घटना में ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया है. जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है.
यह हादसा बीसीसीएल के भौरा इजे एरिया अंतर्गत चल रही आउटसोर्सिंग कंपनी एटी देवी प्रभा में ओबी डंप के दौरान हुआ है. कंपनी में कार्यरत वॉल्वो ऑपरेटर 25 वर्षीय सुहैल आलम उर्फ बादल वाहन में ओबी लोड डंप के लिए पहुंचे थे. ओबी डंप में वह वाहन अनलोड कर रहा था. डंपिंग के दौरान ही वाहन करीब 60 फीट नीचे खाई में जा गिरा. वाहन के नीचे गिरने के साथ उसमें आग लग गई.
घटना के बाद अफरा तफरी मच गई. कर्मियों के द्वारा घटना की जानकारी आउटसोर्सिंग प्रबंधन को दी गई. आउटसोर्सिंग प्रबंधन के द्वारा जलते हुए वॉल्वो वाहन को पोकलेन मशीन से तुड़वाकर शव को बहार निकाला गया. कड़ी मशक्कत के बाद शव को वाहन से बाहर निकाला गया. शव पूरी तरह से झुलस चुका है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार सुहैल ने दो दिन पहले ही भौरा आउटसोर्सिंग ज्वाइन किया था. इसके पहले वह एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के किसी दूसरे यूनिट में काम कर रहा था. वह भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला न्यू इस्लामपुर का रहने वाला था. पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी. उसके पिता का नाम मो रियाज है, दो भाईयों में वह छोटा भाई था. बड़ा भाई दूसरे राज्य में काम करता है.
ये भी पढ़ेंः
धनबाद में हैवी ब्लास्टिंग से एक बच्चा समेत तीन घायल, आक्रोशित लोगों ने कर दी अधिकारी की पिटाई