ETV Bharat / state

धनबादः सिंदरी में मिला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज, डीसी ने कहा फिर से होगी जांच

उपायुक्त
उपायुक्त
author img

By

Published : May 26, 2020, 10:55 AM IST

Updated : May 26, 2020, 5:29 PM IST

10:51 May 26

धनबादः सिंदरी में मिला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज, डीसी ने कहा फिर से होगी जांच

देखें पूरी खबर

धनबाद: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को जिले के सिंदरी इलाके में फिर से एक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. इस मरीज के पुष्टि होने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 11 हो गयी है.

जानकारी के अनुसार कोरोना से संक्रमित मरीज हाल ही में दिल्ली से सिंदरी आई थी. छात्रा की रिपोर्ट प्राइवेट लैब की जांच में पॉजिटिव आई थी. छात्रा दिल्ली में सीए कर रही है वहीं से वापस धनबाद लौटी है.

इलाज किया गया शुरु

जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है. जिस लैब से युवती की जांच की गई है वह लैब भी आईसीएमआर से अप्रूव्ड है, हालांकि उसके बावजूद धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने एक बार और जांच करवाने की बात कही.

अधिकारियों ने किया जिले का निरीक्षण

जिले के सभी आला अधिकारियों ने जाकर सिंदरी इलाके का निरीक्षण किया और लोगों से घरों में रहने की अपील की. इसके साथ ही एक नंबर जारी कर लोगों को उस नंबर के जरिए अपनी समस्या रखने की अपील की. धनबाद उपायुक्त ने कहा कि सभी आवश्यक वस्तुएं लोगों के घरों में ही उपलब्ध कराई जाएगी. लोग अपने घरों में ही रहें सुरक्षित रहें. पूरे इलाके की सेनिटाइजिंग भी की जा रही है. पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दी गई है.

कर्फ्यू लगाने के दिए निर्देश

मामले के बारे में जानकारी मिलने के बाद उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अखिलेश बी वॉरियर, एसडीएम राज महेश्वरम समेत कई अन्य पदाधिकारियों ने उक्त इलाके का दौरा किया. जहां छात्रा रह रही थी. इलाके का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मौजूद पदाधिकारियों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः अधिकारियों ने किया क्वॉरेंटाइन केंद्रों का निरीक्षण, सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश

साथ ही साथ छात्रा के संपर्क में आने वालों को चिन्हित कर उन्हें क्वॉरेंटाइन करने की जिम्मेदारी सम्बंधित तीन सदस्यीय कमिटी को दी और फोर्स की तैनाती के संबंध में एसएसपी ने भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

10:51 May 26

धनबादः सिंदरी में मिला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज, डीसी ने कहा फिर से होगी जांच

देखें पूरी खबर

धनबाद: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को जिले के सिंदरी इलाके में फिर से एक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. इस मरीज के पुष्टि होने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 11 हो गयी है.

जानकारी के अनुसार कोरोना से संक्रमित मरीज हाल ही में दिल्ली से सिंदरी आई थी. छात्रा की रिपोर्ट प्राइवेट लैब की जांच में पॉजिटिव आई थी. छात्रा दिल्ली में सीए कर रही है वहीं से वापस धनबाद लौटी है.

इलाज किया गया शुरु

जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है. जिस लैब से युवती की जांच की गई है वह लैब भी आईसीएमआर से अप्रूव्ड है, हालांकि उसके बावजूद धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने एक बार और जांच करवाने की बात कही.

अधिकारियों ने किया जिले का निरीक्षण

जिले के सभी आला अधिकारियों ने जाकर सिंदरी इलाके का निरीक्षण किया और लोगों से घरों में रहने की अपील की. इसके साथ ही एक नंबर जारी कर लोगों को उस नंबर के जरिए अपनी समस्या रखने की अपील की. धनबाद उपायुक्त ने कहा कि सभी आवश्यक वस्तुएं लोगों के घरों में ही उपलब्ध कराई जाएगी. लोग अपने घरों में ही रहें सुरक्षित रहें. पूरे इलाके की सेनिटाइजिंग भी की जा रही है. पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दी गई है.

कर्फ्यू लगाने के दिए निर्देश

मामले के बारे में जानकारी मिलने के बाद उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अखिलेश बी वॉरियर, एसडीएम राज महेश्वरम समेत कई अन्य पदाधिकारियों ने उक्त इलाके का दौरा किया. जहां छात्रा रह रही थी. इलाके का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मौजूद पदाधिकारियों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः अधिकारियों ने किया क्वॉरेंटाइन केंद्रों का निरीक्षण, सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश

साथ ही साथ छात्रा के संपर्क में आने वालों को चिन्हित कर उन्हें क्वॉरेंटाइन करने की जिम्मेदारी सम्बंधित तीन सदस्यीय कमिटी को दी और फोर्स की तैनाती के संबंध में एसएसपी ने भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Last Updated : May 26, 2020, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.