धनबादः जिले में लगातार हो रही छिनतई मामले में बाइकर्स गिरोह के एक सदस्य को पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. सिटी एसपी आर रामकुमार ने शनिवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कोड़ा गैंग के एक अपराधी रोमित मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंः देवघर पुलिस को फिर मिली सफलता, 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार
वह कटिहार का रहने वाला है. गिरफ्तार अपराधी के पास से इरिटेटिंग स्प्रे व मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस का दावा है कि इसी से वह अपने शिकार को स्प्रे कर दिया करता था, जिसके बाद शरीर पर खुजली जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती थी.
इस बीच मौका देख अपराधी रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो जाता था. पूछताछ के दौरान उसने अपने बाकी सहयोगियों का नाम बता दिए हैं. पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
बता दें कि बीते कई महीने से बुजुर्ग और महिलाओं द्वारा बैंक से पैसा निकासी करने के बाद बाइकर्स झपट्टा मारकर छिनतई की घटना को अंजाम देते आ रहे थे.
जिससे लोगों में भय और दहशत व्याप्त हो गया था. ऐसे में कोड़ा गैंग के एक अपराधी को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है. देखना यह है कि इस अपराधी की गिरफ्तारी के बाद शहर में बाइकर्स गिरोह के कारनामे पर रोक लग पाती है या नहीं.