पलामू: पीएमसीएच में एएनएम होस्टल की पुरानी दीवार को हटाकर नई दीवार खड़ी करने के लिए खुदाई का काम चल रहा था. इसी दौरान पुरानी दीवार गिर गई, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
जानकारी के अनुसार PMCH परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है, ANM वार्ड के पास नई दीवार खड़ा करने के लिए नींव खोदी जा रही थी. इसी क्रम में पुरानी दीवार गिर गई, जिसमें 11 मजदूर दब गए. मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने सभी को बाहर निकाला. इस घटना में एक मजदूर की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दो घायल हो गए. दोनों घायल मजदूर का इलाज PMCH में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ के बंधक बने 7 मजदूरों को प्रशासन ने कराया मुक्त, ऐसे बयां कर रहे हैं अपना दर्द
मृतक मजदूर पिंटू उंटारी का रहने वाला है. पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.