धनबाद: बलियापुर-पतलाबाड़ी सड़क मार्ग पर ऑटो और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवकों की स्थिति नाजुक है.
बलियापुर-पतलाबाड़ी सड़क मार्ग पर ऑटो और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम सलाउद्दीन अंसारी है. बताया जाता है कि तेज रफ्तार से जा रही ऑटो और विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गई. जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों में से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दो युवकों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
घटना की खबर मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. लगभग 2 घंटे के बाद थाना प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. दुर्घटना के बाद से ऑटो चालक फरार है, जिसकी खोजबीन में बलियापुर पुलिस जुटी हुई है.