धनबादः जिला के टुंडी थाना अंतर्गत गोविंदपुर टुंडी गिरिडीह मुख्य पथ पर गुरुवार की रात गिरिडीह सीमा पर स्थित बड़ाकर पुल के पास हुए रोड एक्सीडेंट में एक शख्स की मौत हो गई. ताराटांड़ की ओर जा रहे एक साइकिल सवार को गिरिडीह की ओर से आ रही एक ट्रक ने टक्कर मार दी, अज्ञात व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
क्षत-विक्षत हो गया चेहरा
दुर्घटना के बाद भागने के क्रम में ट्रक का पिछला पहिया युवक के माथे पर चढ़ गया, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया. इस वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जियाजोरी पुल के पास ट्रक जब्त कर लिया. क्योंकि भागने के दौरान ट्रक का टायर जियाजोरी पुल के पास ब्लास्ट हो गया, जिससे ट्रक का चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला.
इसे भी पढ़ें- पेट्रोल पंप गोलीबारी कांड की एसएसपी ने शुरू की जांच, अमन सिंह का नाम आया सामने
घटना को लेकर टुंडी थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. उसके बाद शव की शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मृतक का चेहरा बिगड़ने की वजह से शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.