धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में होली के दिन छेड़खानी की विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को पीएमसीएच लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दी. वहीं, घटना के बाद गोविंदपुर थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कई लोगों को गिरफ्तार भी की.
जानकारी के अनुसार मामला छेड़खानी विवाद से शुरू हुआ, हालांकि रंग और अबीर लगाने से संबंधित यह मामला नहीं है. लड़की नहाने के लिए गई थी उसी दौरान कुछ युवकों ने छेड़खानी की, जब यह मामला घर तक पहुंचा तो देर शाम को मामला काफी बिगड़ गया और दोनों परिवार आपस में भिड़ गए. जिसके बाद हरि कुमार महतो के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया गया. उसके परिजन उसे पीएमसीएच लेकर भागे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
ये भी देखें- समस्तीपुर: गंडक नदी में गिरा बोलेरो, 7 के मरने की आशंका, निकाले गए 4 शव
घटना के बाद गोविंदपुर थाना प्रभारी रणधीर कुमार पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पकड़े गए सभी 5 लोगों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है.