धनबाद: धनबाद कोविड-19 अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक डेढ़ साल का बच्चा स्वस्थ हो गया, जिसके बाद बच्चे को अस्पताल से तालियां बजाकर डिस्चार्ज किया गया.
जानकारी के अनुसार रिम्स में इलाजरत डेढ़ साल के बच्चे को मां-बाप के रिम्स से भागे जाने के बाद धनबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के रूप में उसके पहचान हुई थी और उसका कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के बाद बच्चा स्वस्थ हो गया है, लेकिन उसे बाकी इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
और पढ़ें-गलवान वैली में शहीद हुए झारखंड के लाल गणेश पंचतत्व में हुए विलीन, नम आखों से लोगों ने दी विदाई
उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि धनबाद में डेढ़ साल के बच्चे और 31 मई को डिस्चार्ज हुए कैंसर पीड़ित 77 वर्षीय महिला का इलाज चुनौतीपूर्ण रहा और सभी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज धनबाद में अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. बता दें कि धनबाद जिले में अभी में कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है और सभी मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.