धनबाद: जिला के हीरापुर क्षेत्र में सांड के हमले में जख्मी बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गयी (Old man died in bull attack in Dhanbad). इसको लेकर स्थानीय लोगों का जिला प्रशासन और धनबाद नगर निगम के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. उनका आरोप है कि काफी शिकायतों के बाद खुली सड़क से आवारा पशुओं को हटाने की दिशा में कोई काम नहीं किया जा रहा है.
हीरापुर में शुक्रवार अहले सुबह करमदाहा निवासी वृद्ध मजदूर जो रिक्शा चलाने का कार्य करते थे, उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके बाद स्थानीय सदर थाना पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गया है, वहीं मृतक के परिजनों को भी सूचित किया गया है. वहीं स्थानीय दुकानदार ने मीडिया को बताया कि यहां पर जामताड़ा निवासी वृद्ध व्यक्ति रिक्शा चलाकर काम करते थे लेकिन पिछले दिनों सांड ने उन्हें पटक दिया था. जिससे इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. नगर निगम की नजर सिर्फ दुकानदारों से टैक्स लेने में व्यस्त हैं और इन आवारा मवेशिओं पर उनकी नजर नहीं पड़ती है. आज इस मजदूर की मौत का जिम्मेदार कौन है.
बता दें कि दो दिन पहले सांड ने हमला कर उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस मामले को लेकर हीरापुर चेंबर ने नगर निगम और जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया था कि हीरापुर जैसे भीड़ वाले इलाके में सांड खुलेआम घूमते हैं. आने जाने वाले आम नागरिकों पर हमला कर देते हैं, जिससे कई बार आम नागरिक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. लेकिन इन शिकायतों का ना तो जिला प्रशासन की नजर इस पर पड़ती है और ना ही नगर निगम की कान में जू रेंगती है. इसी कोताही का खामियाजा एक मजदूर को आज अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ा.