धनबाद: कोयलांचल के विभिन्न पेट्रोल पंपों में बनाए जा रहे पॉल्यूशन सर्टिफिकेट में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. जिले में ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाया जा रहा था, जिसकी जानकारी मिलने के बाद धनबाद डीटीओ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जांच केंद्र को सील कर दिया है.
धनबाद जिले में संचालित पेट्रोल पंपों पर अवस्थित प्रदूषण जांच केंद्रों का जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीटीओ ने पाया कि ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप में लगे प्रदूषण जांच केंद्र ऑफलाइन PUC प्रमाण पत्र निर्गत कर रहे हैं. जिसके बाद डीटीओ ने सख्त लहजा अपनाते हुए जांच केंद्र में ताला मारकर ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप को पत्र जारी कर शो कॉज कर दिया. इसके साथ ही पत्र में यह भी लिखा कि क्यों नहीं आपके पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द करते हुए संबंधित तेल कंपनी को आपूर्ति रोकने के लिए पत्र निर्गत किया जाए.
इसे भी पढ़ें- लोक सभा में बोले रक्षा मंत्री- हमारी सेना हर चुनौती से निबटने के लिए तैयार
वहीं, डीटीओ ने बताया कि अगर कोई भी प्रदूषण जांच केंद्र संचालक ऑफलाइन सर्टिफिकेट निर्गत करता है तो यह माना जाता है कि उसने अपने ग्राहक के साथ धोखाधड़ी की है, क्योंकि जैसे ही ऑनलाइन पीयूसी बनेगी अपने आप उसे वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के साथ अपडेट कर दिया जाएगा और देश के किसी भी कोने में आपको पीयूसी का कागज लेकर भटकना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आगे जितनी भी जांच केंद्र है सभी की जांच की जाएगी और गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.