ETV Bharat / state

Dhanbad News: धनबाद में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने किया सड़क जाम, बीबीएमकेयू प्रबंधन पर मनमानी का आरोप - झारखंड न्यूज

गुरुवार शाम को धनबाद में छात्रों ने प्रदर्शन किया. अशर्फी अस्पताल के सामने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के नर्सिंग स्टूडेंट्स ने सड़क जाम कर दिया. उन्होंने बीबीएमकेयू प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया.

Nursing students block road in Dhanbad accused BBMKU management of arbitrariness
धनबाद में नर्सिंग छात्रों ने किया सड़क जाम, बीबीएमकेयू प्रबंधन पर लगाया मनमानी का आरोप
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 7:39 AM IST

Updated : Mar 17, 2023, 9:07 AM IST

देखें वीडियो

धनबादः बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के नर्सिंग स्टूडेंट्स ने अशर्फी अस्पताल के सामने सड़क जाम कर हंगामा कर दिया. ये सभी बीबीएमकेयू से संबद्ध धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग के बीएससी फोर्थ सेमेस्टर के छात्र हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन छात्र हटने को तैयार नहीं हुए.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा वाले रास्ते में खाली बाल्टी लेकर सड़क पर आ गईं महिलाएं, जानिए फिर क्या हुआ

धनबाद में प्रदर्शन और हंगामे को लेकर पुलिस के द्वारा छात्रों को समझाने की कोशिश की गयी. लेकिन आक्रोशित छात्र-छात्राएं कोई भी बात मानने के लिए तैयार नहीं हुए. छात्रों के द्वारा किए गए सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के बाद जनवरी महीने में यूनिवर्सिटी के द्वारा रिजल्ट जारी किया गया था. लेकिन आज कहा जा रहा है कि पास हुए सभी छात्र फेल हो चुके हैं, सभी छात्र -छात्राओं को फिर से परीक्षा देनी पड़ेगी. जिसके बाद छात्र आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया.

अशर्फी अस्पताल में धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग से 400 से अधिक बीएससी नर्सिंग की छात्राएं इंटर्नशिप और पढ़ाई कर रहे है. आज सभी छात्र छात्राएं सड़क पर उतरकर आंदोलन करने लगे और सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. पुलिस के लाख समझाने के बावजूद भी छात्र कोई भी बात समझने को तैयार नहीं थे. सड़क पर बैठे छात्रों का कहना है कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्रों कहना है कि जनवरी महीने यूनिवर्सिटी की ओर से रिजल्ट जारी किया गया था. जिसमें सभी छात्रों को पास कर दिया गया लेकिन अब कह रहे हैं कि सभी छात्रों को फिर से परीक्षा देना पड़ेगा. ये सभी छात्र जनवरी महीने में जारी रिजल्ट को यथावत रखने की मांग पर अड़े रहे.

पुलिस के द्वारा छात्रों से कई बार जाम हटाने का आग्रह किया गया लेकिन छात्र अपनी बात मनवाने के लिए कोई भी बात पुलिस की नहीं सुनी. वहीं अस्पताल प्रबंधन उदय प्रताप सिंह ने कहा कि छात्र मनमानी पर उतर आए हैं, पूर्व में छात्रों को जो रिजल्ट आया है उसके आधार पर उन्हें मार्कशीट में नंबर देने की बात कही गई है. सोमवार को इसे लेकर छात्रों को यूनिवर्सिटी भी बुलाया गया है लेकिन छात्र कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है.

देखें वीडियो

धनबादः बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के नर्सिंग स्टूडेंट्स ने अशर्फी अस्पताल के सामने सड़क जाम कर हंगामा कर दिया. ये सभी बीबीएमकेयू से संबद्ध धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग के बीएससी फोर्थ सेमेस्टर के छात्र हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन छात्र हटने को तैयार नहीं हुए.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा वाले रास्ते में खाली बाल्टी लेकर सड़क पर आ गईं महिलाएं, जानिए फिर क्या हुआ

धनबाद में प्रदर्शन और हंगामे को लेकर पुलिस के द्वारा छात्रों को समझाने की कोशिश की गयी. लेकिन आक्रोशित छात्र-छात्राएं कोई भी बात मानने के लिए तैयार नहीं हुए. छात्रों के द्वारा किए गए सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के बाद जनवरी महीने में यूनिवर्सिटी के द्वारा रिजल्ट जारी किया गया था. लेकिन आज कहा जा रहा है कि पास हुए सभी छात्र फेल हो चुके हैं, सभी छात्र -छात्राओं को फिर से परीक्षा देनी पड़ेगी. जिसके बाद छात्र आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया.

अशर्फी अस्पताल में धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग से 400 से अधिक बीएससी नर्सिंग की छात्राएं इंटर्नशिप और पढ़ाई कर रहे है. आज सभी छात्र छात्राएं सड़क पर उतरकर आंदोलन करने लगे और सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. पुलिस के लाख समझाने के बावजूद भी छात्र कोई भी बात समझने को तैयार नहीं थे. सड़क पर बैठे छात्रों का कहना है कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्रों कहना है कि जनवरी महीने यूनिवर्सिटी की ओर से रिजल्ट जारी किया गया था. जिसमें सभी छात्रों को पास कर दिया गया लेकिन अब कह रहे हैं कि सभी छात्रों को फिर से परीक्षा देना पड़ेगा. ये सभी छात्र जनवरी महीने में जारी रिजल्ट को यथावत रखने की मांग पर अड़े रहे.

पुलिस के द्वारा छात्रों से कई बार जाम हटाने का आग्रह किया गया लेकिन छात्र अपनी बात मनवाने के लिए कोई भी बात पुलिस की नहीं सुनी. वहीं अस्पताल प्रबंधन उदय प्रताप सिंह ने कहा कि छात्र मनमानी पर उतर आए हैं, पूर्व में छात्रों को जो रिजल्ट आया है उसके आधार पर उन्हें मार्कशीट में नंबर देने की बात कही गई है. सोमवार को इसे लेकर छात्रों को यूनिवर्सिटी भी बुलाया गया है लेकिन छात्र कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है.

Last Updated : Mar 17, 2023, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.