धनबाद: जिले के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के कुलपति अंजनी कुमार श्रीवास्तव के ओर से एनएसयूआई के छात्रों पर कार्रवाई के खिलाफ छात्रों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. शुक्रवार को कांग्रेस जिला कार्यालय में एनएसयूआई के ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया और केस वापस लेने की मांग की. एनएसयूआई का कार्यकर्ताओं ने केस वापस नहीं लेने पर जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
छात्रों का कुलपति पर आरोप
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन के ओर से लगातार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसका विरोध करने पर कुलपति के ओर से दमनात्मक कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि बीएसएस कॉलेज के छात्रों की परेशानियों को लेकर एनएसयूआई छात्र संगठन के कार्यकर्ता कुलपति से मिलकर अपनी मांग रखने गए थे, लेकिन गलत आरोप लगाते हुए कुलपति ने धनबाद थाने में छात्रों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जो गलत है.
इसे भी पढ़ें: धनबादः 29 दिसंबर को टाउन हॉल में लगेगा विकास मेला, बताई जाएंगी राज्य सरकार की उपलब्धियां
आंदोलन की चेतावनी
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कुमार अभिरवने भी कहा कि इस बार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. वहीं प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी ने कहा कि अगर केस वापस नहीं हुआ तो पूरे झारखंड में आंदोलन किया जाएगा.