धनबाद: जिले के रणधीर वर्मा चौक पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की ओर से मंगलवार को युवा दिवस पर मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला गया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जूते पॉलिश कर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने आज तक अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. जिस कारण आज युवा बेरोजगार हैं और भुखमरी की कगार पर हैं.
ये भी पढ़ें-युवा दिवस: मिलिए राजधानी रांची के इन युवाओं से, जो लोगों के लिए बन रहे हैं प्रेरणा स्रोत
सरकारी नौकरियां हो गईं गायब
कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब से मोदी की सरकार बनी है, तब से सरकारी नौकरियां गायब हो गईं हैं. युवा दर-दर भटकने को मजबूर हैं और मोदी सरकार पढ़े-लिखे युवा को सरकार पकौड़ी बेचने का काम दे रही है. इससे ज्यादा शर्मनाक बात केंद्र सरकार के लिए क्या हो सकती है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार युवाओं की बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए युवाओं को रोजगार देने का काम करें.