ETV Bharat / state

चिराग तले अंधेरा: जहां से होती है पूरे कोयलांचल में पानी की सप्लाई, वहां 36 लाख के शौचालय में पानी भी नहीं - पानी की सप्लाई

तोपचांची झील (Topchanchi Lake) के पानी से पूरे कोयलांचल को पानी की आपूर्ति की जाती है. वहीं झील परिसर में 36 लाख की लागत से बने शौचालय में पानी की सप्लाई नहीं है, जिससे सैलानियों(tourists) को परेशानी होती है.

no water supply to topchanchi lake complex toilet in dhanbad
चिराग तले अंधेरा: शोभा की वस्तु बना तोपचांची झील परिसर का शौचालय, दो साल से उद्घाटन का इंतजार
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 2:21 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 5:42 PM IST

धनबाद: कोयलांचल के मशहूर पर्यटन स्थल (famous tourist place) तोपचांची झील को देखने हर साल काफी संख्या में सैलानी आते हैं. इसके लिए विशेष प्रमंडल विभाग की ओर से तोपंचांची वाटर बोर्ड परिसर में 36 लाख रुपए की लागत से शौचालय का निर्माण (construction of toilet) कराया गया है. लेकिन नाम पर मत जाइए इसे बेशकीमती शौचालय में पानी भी नहीं मिलेगा. हालांकि टंकी रख दी गई है. बहरहाल बिना पानी वाले इस शौचालय का दो साल से इसका उद्घाटन तक नहीं हो सका है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand weather today: कई जिलों में येलो अलर्ट, जानिए कहां है बारिश की संभावना


दो साल से नहीं है पानी का कनेक्शन

सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जिस झील से कोयलांचल के लोगों की प्यास बुझती है, उसी झील के पानी की सप्लाई व्यवस्था वहां के परिसर में बने शौचालय में नहीं है. पिछले दो सालों से पानी की सप्लाई के लिए कनेक्शन की शौचालय बाट जो रहा है. बड़ी-बड़ी टंकियां शौचालय भवन के छत पर लगी हैं, लेकिन सिर्फ दिखावे की वस्तु बनकर रह गईं हैं. आज तक इन टंकियों में पानी नहीं भरा गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग 2 से सटे होने के चलते सैलानियों के लिए ये शुरू से ही आकर्षण का केंद्र रहा है.

देखें स्पेशल स्टोरी

सैलानियों के लिए झील आकर्षण का केंद्र

झील के चारों ओर पहाड़ों की छटा सैलानियों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. झील का निर्माण अंग्रेजों के समय में कराया गया था. सैलानियों की परेशानियों को देखते हुए शौचालय का निर्माण किया गया, लेकिन अब तक इसका उद्घाटन नहीं हो पाया.

इसे भी पढ़ें- आज झारखंड आ जाएगी कोविशील्ड की 80 हजार डोज, 12 दिन में राज्य को कोवैक्सीन समेत टीके की मिलेगी साढ़े पांच लाख डोज

no water supply to topchanchi lake complex toilet in dhanbad
दो साल से शौचालय में नहीं है पानी की सप्लाई

स्थानीय लोगों का छलका दर्द

परिसर में छोटी सी दुकान चलाने वाले दुकानदार कहते हैं कि सैलानी उनकी पास समस्या लेकर पहुंचते थे. शौचालय का निर्माण होने के बाद खुशी भी हुई कि अब सैलानियों को शौचालय के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. लेकिन अब इसको ऐसे ही नजरअंदाज देखकर मन उतना ही दुखी है. दुकानदार का कहना है कि एंट्री की राशि सैलानियों से ली जाती है, लेकिन सुविधा शून्य है. वहीं, स्थानीय दुमदुमी पंचायत के मुखिया मुकेश महतो ने बताया कि इच्छा शक्ति की कमी के चलते पानी का कनेक्शन शौचालय में नहीं करवाया गया है. ऊपर से अब तो शौचालय भवन टूटने की कगार पर भी है. मरम्मत के नाम पर फिर से टेंडर निकाला जाएगा और एक बार फिर से पैसों का बंदरबाट होगा. स्थानीय टुंडी विधायक मथुरा महतो का कहना है कि अभी विकास योजनाओं पर ध्यान नहीं देना है. फिलहाल मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाने के लिए टिकाकरण पर विशेष ध्यान देने की बात कही है.

no water supply to topchanchi lake complex toilet in dhanbad
सैलानियों के लिए तोपचांची झील है आकर्षण का केंद्र
बीडीओ ने क्या कहातोपंचांची प्रखंड के बीडीओ ने कहा कि वॉटर पाइप का कनेक्शन कराना माडा का काम है. माडा से कहकर जल्द ही शौचालय में पानी का कनेक्शन लगाने की दिशा में प्रयास किया जाएगा.

धनबाद: कोयलांचल के मशहूर पर्यटन स्थल (famous tourist place) तोपचांची झील को देखने हर साल काफी संख्या में सैलानी आते हैं. इसके लिए विशेष प्रमंडल विभाग की ओर से तोपंचांची वाटर बोर्ड परिसर में 36 लाख रुपए की लागत से शौचालय का निर्माण (construction of toilet) कराया गया है. लेकिन नाम पर मत जाइए इसे बेशकीमती शौचालय में पानी भी नहीं मिलेगा. हालांकि टंकी रख दी गई है. बहरहाल बिना पानी वाले इस शौचालय का दो साल से इसका उद्घाटन तक नहीं हो सका है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand weather today: कई जिलों में येलो अलर्ट, जानिए कहां है बारिश की संभावना


दो साल से नहीं है पानी का कनेक्शन

सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जिस झील से कोयलांचल के लोगों की प्यास बुझती है, उसी झील के पानी की सप्लाई व्यवस्था वहां के परिसर में बने शौचालय में नहीं है. पिछले दो सालों से पानी की सप्लाई के लिए कनेक्शन की शौचालय बाट जो रहा है. बड़ी-बड़ी टंकियां शौचालय भवन के छत पर लगी हैं, लेकिन सिर्फ दिखावे की वस्तु बनकर रह गईं हैं. आज तक इन टंकियों में पानी नहीं भरा गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग 2 से सटे होने के चलते सैलानियों के लिए ये शुरू से ही आकर्षण का केंद्र रहा है.

देखें स्पेशल स्टोरी

सैलानियों के लिए झील आकर्षण का केंद्र

झील के चारों ओर पहाड़ों की छटा सैलानियों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. झील का निर्माण अंग्रेजों के समय में कराया गया था. सैलानियों की परेशानियों को देखते हुए शौचालय का निर्माण किया गया, लेकिन अब तक इसका उद्घाटन नहीं हो पाया.

इसे भी पढ़ें- आज झारखंड आ जाएगी कोविशील्ड की 80 हजार डोज, 12 दिन में राज्य को कोवैक्सीन समेत टीके की मिलेगी साढ़े पांच लाख डोज

no water supply to topchanchi lake complex toilet in dhanbad
दो साल से शौचालय में नहीं है पानी की सप्लाई

स्थानीय लोगों का छलका दर्द

परिसर में छोटी सी दुकान चलाने वाले दुकानदार कहते हैं कि सैलानी उनकी पास समस्या लेकर पहुंचते थे. शौचालय का निर्माण होने के बाद खुशी भी हुई कि अब सैलानियों को शौचालय के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. लेकिन अब इसको ऐसे ही नजरअंदाज देखकर मन उतना ही दुखी है. दुकानदार का कहना है कि एंट्री की राशि सैलानियों से ली जाती है, लेकिन सुविधा शून्य है. वहीं, स्थानीय दुमदुमी पंचायत के मुखिया मुकेश महतो ने बताया कि इच्छा शक्ति की कमी के चलते पानी का कनेक्शन शौचालय में नहीं करवाया गया है. ऊपर से अब तो शौचालय भवन टूटने की कगार पर भी है. मरम्मत के नाम पर फिर से टेंडर निकाला जाएगा और एक बार फिर से पैसों का बंदरबाट होगा. स्थानीय टुंडी विधायक मथुरा महतो का कहना है कि अभी विकास योजनाओं पर ध्यान नहीं देना है. फिलहाल मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाने के लिए टिकाकरण पर विशेष ध्यान देने की बात कही है.

no water supply to topchanchi lake complex toilet in dhanbad
सैलानियों के लिए तोपचांची झील है आकर्षण का केंद्र
बीडीओ ने क्या कहातोपंचांची प्रखंड के बीडीओ ने कहा कि वॉटर पाइप का कनेक्शन कराना माडा का काम है. माडा से कहकर जल्द ही शौचालय में पानी का कनेक्शन लगाने की दिशा में प्रयास किया जाएगा.
Last Updated : Jun 19, 2021, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.