धनबाद: जिले के पशु पालक इन दिनों बेहद चिंतित हैं. उन्हें अपने पशुओं के मौत की चिंता सताने लगी है. बरसात के दिनों में पशुओं में होने घातक संक्रमित बीमारी का अब तक टीकाकरण नहीं हो सका है. दो संक्रमित बीमारी ऐसे हैं, जिससे प्रभावित होने पर 24 से 48 घंटे में पशुओं की मौत हो जाती है. जून माह में ही पशुओं का टीकाकरण हो जाना चाहिए था, लेकिन अब तक पशुपालन विभाग में टीका उपलब्ध नहीं हो सका है.
संक्रमित बीमारियों से 24 से 48 घंटे के भीतर हो जाती है मौत
गला घोटू यानी एचएस और लंगड़ा यानी बिक्यु ये दो ऐसे संक्रमित बीमारी है, जो बरसात के दिनों में पशुओं में बड़ी ही तेजी के साथ अपना पांव पसारता है. इन संक्रमित बीमारियों से ग्रसित होने वाले पशुओं की मौत 24 से 48 घंटे के भीतर हो जाती है. इससे रोकथाम के लिए बारिश शुरू होने से पहले ही पशुओं को टीकाकरण किया जाता है. लेकिन बारिश का मौसम शुरू हो जाने के बाद भी विभाग द्वारा अब तक पशुओं का टीकाकरण नहीं किया जा सका है.
टीके के लिए विभाग से मांग
इस मामले के संबंध में पशुपालन विभाग के शल्य चिकित्सक डॉ बिपिन बिहारी महथा ने कहा कि जून माह में ही पशुओं में टीकाकरण कर दिया जाता था, लेकिन अबतक विभाग को टीका उपलब्ध नहीं हो सका है. टीके के लिए विभाग से मांग की गई है. टीका आने के बाद टीकाकरण कर दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कुछ स्थानों में पशुओं की मौत की सूचना मिली है. वैसे स्थानों में लोगों को बाजार से वैक्सीन खरीदकर टीकाकरण करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.