धनबाद: भाजपा की संकल्प यात्रा का 9वां चरण गुरुवार (26 अक्टूबर) से बाघमारा से शुरू हो रहा है. यह यात्रा का अंतिम चरण है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बाघमारा के पोलो ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम की जानकारी विधायक ढुलू महतो ने दी. गौरतलब है कि संकल्प यात्रा के माध्यम से बाबूलाल मरांडी लगातार हेमंत सरकार पर हमलावार हैं.
ये भी पढ़ें: रांची में गरजेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी की संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल
20 हजार लोग होंगे शामिल: बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने बताया कि गुरुवार को शुरू हो रहे संकल्प यात्रा का 9वां चरण शुरू हो रहा है. बाघमारा में बाबूलाल मरांडी की सभा में 20 हजार लोग शामिल होंगे. बताया कि बाघमारा के माथाबांध से पैदल यात्रा शुरू होगी. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी यात्रा करते हुए माथाबांध से पोलो ग्राउंड पहुंचेंगे. इस दौरान उनके साथ कार्यकर्ता भी यात्रा में शामिल होंगे. बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कहा कि संकल्प यात्रा ऐतिहासिक होगी.
17 अगस्त से शुरू की थी संकल्प यात्रा: बाबूलाल मरांडी प्रदेश के अध्यक्ष बनने के बाद 17 अगस्त से भाजपा की संकल्प यात्रा की शुरुआत हुई. अब तक अलग-अलग विधान सभा में आठ चरणों में उन्होंने संकल्प यात्रा की है. उनके नौवें चरण की शुरुआत धनबाद जिले के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से होने वाली है. जिसमें वे पोलो मैदान से आमलोगों को संबोधित करेंगे
28 अक्टूबर को होगा यात्रा का समापन: संकल्प यात्रा का समापन शनिवार (28 अक्टूबर) को रांची के हरमू मैदान में होगा. जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकर्तोओं और आमजन में लोकसभा चुनाव को लेकर ताकत भरेंगे. साथ ही वे हेमंत सरकार पर जमकर हमला करेंगे. इसे लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.