धनबादः जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह सर्कस मैदान में बुधवार को एक नवजात शिशु का शव मिला है. नवजात शिशु के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी गई है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद के झरिया में मिला नर कंकाल, इलाके में फैली सनसनी
स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास में कई निजी अस्पताल हैं, जहां भूण हत्या जैसे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. प्रशासन नियम कानून बनाती है और छापेमारी भी करती है, लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई कुछ दिनों तक ही की जाती है. इससे भूण हत्या रुक नहीं रहा है. प्रशासन की ओर से कन्या भ्रूण हत्या को लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कर दोषियों को फांसी की सजा दें. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.