धनबाद: बाघमारा के कतरास लिलोरी मंदिर और उसके पास अमृत योजना पार्क में नववर्ष में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी. सैलानियों ने पार्क में मनोरंजन के साथ नये साल का जश्न मनाया.
साल के पहले दिन सैकड़ों सैलानियों ने लिलोरी मंदिर में पूजा अर्चना की, साथ ही अमृत योजना पार्क में जमकर मस्ती की. लोगों ने पार्क की खुबसूरती के साथ सेल्फी और फोटोशूट कर अपनी यादों को सहेजते दिखे.
इसे भी पढ़ें:- सैलानियों से पिकनिक स्पॉट हुआ गुलजार, लोग मस्ती के साथ कर रहे नए साल का स्वागत
नये साल के उत्साह को लेकर नगर निगम आयुक्त ने जिले से सभी लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि अमृत योजना पार्क में कुछ कमियां देखने को मिली है, जिसे जल्द ही सुधार किया जाएगा.