ETV Bharat / state

धनबाद में नये साल का जश्न, मंदिरों और पार्कों में दिखी सैलानियों की भीड़ - New Year Celebration in Baghmara

पूरे देश में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. बाघमारा में भी लोग काफी उत्साह के साथ नये साल का जश्न मना रहे हैं. साल के पहले दिन सैकड़ों सैलानियों ने लिलोरी मंदिर में पूजा अर्चना की, साथ अमृत योजना पार्क में जमकर मस्ती की.

New year celebration in dhanbad
धनबाद में नये साल का जश्न
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 10:51 PM IST

धनबाद: बाघमारा के कतरास लिलोरी मंदिर और उसके पास अमृत योजना पार्क में नववर्ष में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी. सैलानियों ने पार्क में मनोरंजन के साथ नये साल का जश्न मनाया.

देखें पूरी खबर

साल के पहले दिन सैकड़ों सैलानियों ने लिलोरी मंदिर में पूजा अर्चना की, साथ ही अमृत योजना पार्क में जमकर मस्ती की. लोगों ने पार्क की खुबसूरती के साथ सेल्फी और फोटोशूट कर अपनी यादों को सहेजते दिखे.

इसे भी पढ़ें:- सैलानियों से पिकनिक स्पॉट हुआ गुलजार, लोग मस्ती के साथ कर रहे नए साल का स्वागत

नये साल के उत्साह को लेकर नगर निगम आयुक्त ने जिले से सभी लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि अमृत योजना पार्क में कुछ कमियां देखने को मिली है, जिसे जल्द ही सुधार किया जाएगा.

धनबाद: बाघमारा के कतरास लिलोरी मंदिर और उसके पास अमृत योजना पार्क में नववर्ष में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी. सैलानियों ने पार्क में मनोरंजन के साथ नये साल का जश्न मनाया.

देखें पूरी खबर

साल के पहले दिन सैकड़ों सैलानियों ने लिलोरी मंदिर में पूजा अर्चना की, साथ ही अमृत योजना पार्क में जमकर मस्ती की. लोगों ने पार्क की खुबसूरती के साथ सेल्फी और फोटोशूट कर अपनी यादों को सहेजते दिखे.

इसे भी पढ़ें:- सैलानियों से पिकनिक स्पॉट हुआ गुलजार, लोग मस्ती के साथ कर रहे नए साल का स्वागत

नये साल के उत्साह को लेकर नगर निगम आयुक्त ने जिले से सभी लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि अमृत योजना पार्क में कुछ कमियां देखने को मिली है, जिसे जल्द ही सुधार किया जाएगा.

Intro:स्लग -- नव वर्ष में सैलानियों का भीड़ मंदिरों पार्को में उमड़ा
एंकर -- बाघमारा के कतरास लिलारी मन्दिर में निर्माण हो रहे अमृत योजना फेज टु पार्क में नववर्ष में सैलानियों की भीड़ उमड़ी है।सेलानी पार्क में मनोरंजन कर रहे है।पार्क में नववर्ष के उपलक्ष्य में घूमने आए सैलानी आनंद के साथ नए वर्ष का स्वागत किये।दूर दराज क्षेत्रो से सेकड़ो लोग यहां पहुचे।पार्क के नजदीक लिलारी मन्दिर में पूजा अर्चना कर मंगलमय वर्ष की कामना सभी ने किया।पार्क में खास कर युवा वर्ग भरपूर आनंद का लुप्त उठाये।सेल्फी,फोटोशूट कर अपनी यादों में सहेजने का काम किया।Body:युवा घूमने आए लोगो का कहना है कि सभी के लिये यह नया वर्ष सुखमय हो।सभी आनन्द के साथ घूमे।किसी को कोई दिक्कत न कर अपना मनोरंजन करे।वही नगर निगम आयुक्त धनबाद ने जिले से सभी लोगो को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि निर्माण हो रहे पार्क में कुछ कमियां देखने को मिला है।सभी कमियों को दूर कर लिया जायेगा।पार्क को सुंदर दार्शनिक बनाया जा रहा है।सभी लोग अन्य दिनों में भी घूमने पहुचेंगे तो आनन्द पायेंगे।
बाइट -- सेलानी,कोर्ट सूट पहना हुआ
बाइट -- चंद्रमोहन प्रसाद कश्यप (नगर आयुक्त धनबाद)माथे में तिलक लगाएं हुए

                  Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.