धनबाद: आईआईटी-आईएसएम के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.आईआईटी-आईएसएम के मुख्य गेट पर सेनिटाइजर मशीन लगाई गई है. बाहर से आने वाले लोगों को इस मशीन में पहले पूरी तरह सेनिटाइज किया जाता है. इसके बाद ही उनको एंट्री दी जाती है.
इसकी देखरेख के लिए यहां सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं. बाहर से आने वालों को सुरक्षा गार्ड पहले उन्हें सेनिटाइज करते हैं. इसके बाद यहां से जाने देते हैं. आईएसएम प्रशासन के द्वारा इसे यहां लगाया गया है. बॉक्सनुमा बने इस सिस्टम में दोनों ओर ऊपर में एक-एक फवारा लगाया गया है. आईएसएम की इस पहल की लोग काफी सराहना भी कर रहे हैं.