धनबादः दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा को लेकर रेलवे गंभीर नजर आ रही है. लेकिन दूसरी तरफ सुरक्षा को लेकर लापरवाही भी बरत रही है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर कई सवाल भी खड़े हुए. जब उनका काफिला पंजाब में 20 मिनट तक रुकने के बाद अधोकारियों की सांस अटक गयी थी. दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध ना लगे, साथ ही समारोह में बाधा ना पड़े. इसके लिए सुरक्षा के लिहाज से रेलवे में कड़े कदम उठाए जाते हैं. लेकिन आखिरकार रेलवे की उन दावों की पोल खुलती नजर आ रही है.
इसे भी पढ़ें- Naxalites Resistance Week: पुलिस हाई अलर्ट, जंगल और जमीन की कड़ी निगरानी, कई इलाके सील
धनबाद रेलवे स्टेशन की तो यहां मुख्य द्वार पर यात्रियों की समानों की जांच के लिए स्कैनर मशीन लगाई है. सभी यात्रियों को अपने सामान पहले स्कैनर मशीन पर रखकर जांच करानी है. उसके बाद ही यात्रियों को स्टेशन के अंदर प्रवेश करने दिया जाता है. लेकिन ईटीवी भारत ने जब सुरक्षा को लेकर इसकी पड़ताल की तो सुरक्षा की पोल खोल गयी. यही नहीं सुरक्षा की पोल खुलने पर स्कैनर मशीन पर तैनात आरपीएफ जवान बदतमीजी पर भी उतर आए.
स्कैनर मशीन पर तैनात जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात था. लेकिन इस दौरान कई यात्री बिना स्कैनर मशीन में अपने समानों की जांच कराए ही बड़े आराम से स्टेशन के अंदर प्रवेश कर रहे थे. ईटीवी भारत ने इसकी वीडियो भी बनाई. वीडियो बनाए जाने के दौरान ड्यूटी में तैनात जवान की नजर ईटीवी भारत की संवाददाता पड़ गयी. इसके बाद उसने आननफानन में यात्रियों को समानों को स्कैनर मशीन पर जांच करवाने में जुट गया. पूरे मामले को लेकर जब आरपीएफ जवान से पूछताछ करने की कोशिश की गई तो वह बदतमीजी पर उतर आया.
धनबाद रेलवे स्टेशन में सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर धनबाद रेलवे स्टेशन (Dhanbad Railway Station) से दिल्ली को बुकिंग होने वाली पार्सल को फिलहाल बंद कर दिया गया है. 23 जनवरी से 26 जनवरी तक के लिए यह पाबंदी लगाई गयी है. पार्सल पदाधिकारी शशिभूषण ने बताया कि दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा को लेकर एहतियातन यह कदम उठाया गया है. सुरक्षा को लेकर धनबाद रेलवे प्रशासन (Dhanbad Railway Administration) का यह कदम काफी सराहनीय है.