धनबाद: कोयलांचल धनबाद में 16 दिसंबर को विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में टुंडी विधानसभा क्षेत्र और सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के कुछ इलाकों में नक्सली गतिविधियां तेज हो गई हैं. मामला सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के बरवाअड्डा थानाक्षेत्र के झिलवा स्कूल के समीप का है. जहां फिर से नक्सलियों ने बैनर लगाकर लोगों से चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.
पोस्टरबाजी के साथ-साथ नक्सलियों ने ग्रामीण क्षेत्रों से पुलिस पिकेट हटाने की भी बात कही. बैनर लगाए जाने की सूचना से स्थानीय लोग भयभीत हैं. बता दें कि पिछले दिनों टुंडी विधानसभा क्षेत्र के मनियाडीह थानाक्षेत्र के पलमा और बस्तीकुल्ही इलाके में नक्सलियों ने पोस्टर बाजी की थी. नक्सलियों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की. इसके साथ ही नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर चुनाव बहिष्कार करने की अपील भी की है.
ये भी पढ़ें- कुंदन पाहन की पत्नी ने संभाली प्रचार की कमान, कहा- जीतकर पति जन-समस्याओं को करेंगे दूर
वहीं, घटना की सूचना पाकर बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बैनर को अपने कब्जे में ले लिया. इन इलाकों में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी गई है.