धनबादः पुटकी लोयाबाद पावर हाउस में हत्या कर शव को घर में टंकी में दफन करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने पिता पुत्र समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अवैध संबंध के कारण रामचंद्र रजक की हत्या की बात करने की बात सामने आई है.
पुटकी लोयाबाद पावर हाउस में रामचंद्र रजक की हत्या कर उसके शव को घर के आंगन की टंकी में दफनाने के मामले में पुलिस ने बीसीसीएल रिटायर्ड कर्मी धीरेंद्र रजक उसके दो पुत्र कुंदन रजक राजू रजक एवं बबलू अंसारी के खिलाफ अपहरण व हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
कुंदन राज मिस्त्री है. कुंदन द्वारा ही शव को दफन करने के बाद प्लास्टर किया गया था. रामचंद्र रजक की हत्या अवैध संबंध के कारण हुई है. पुलिस इस बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है.
दरअसल, आरोपी धीरेद्र रजक की पत्नी के साथ रामचंद्र रजक का प्रेम संबंध था. इसी को लेकर प्रतिशोध की भावना आरोपियों में थी. पुलिस की मानें तो करीब 8 साल पूर्व रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी धीरेद्र रजक की पत्नी जब जीवित थी तो उसके मृतक रामचंद्र रजक से अवैध संबंध संबंध होने की आशंका उसके पति को थी.
रामचंद्र से बदला लेने के लिए धीरेंद्र प्रतिशोध की आग में जल रहा था. धीरेन की पत्नी भानु देवी की मौत साल 2014 में हो गई थी, लेकिन प्रतिशोध की आग कम नहीं हुई. धीरेन अपने पुत्रों को भी रामचंद्र की हत्या के लिए अक्सर प्रेरित करता रहता था. रविवार की सुबह रामचंद्र रजक धीरेंद्र रजक को मिल गया.
धीरेंद्र ने अपने मकान की रंगाई पुताई दिखाने के बहाने घर ले गया और वहां उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान ही उसके दोनों पुत्रों ने उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को घर के आंगन में बनी टंकी में दफन कर दिया.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना का कहर जारी, बुधवार को मिले 21 नए मामले, संख्या पहुंची 458
कुछ देर बाद राजमिस्त्री बबलू अंसारी को बुलाकर दफन किए गए जगह पर एक पानी की टंकी बना दी. बता दें कि रामचंद्र रजक रविवार को लोयाबाद कोक प्लांट मुंडा पट्टी अपने घर से सुबह घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा.
इस संबंध में मृतक के पुत्र अजय कुमार रजक द्वारा पुटकी थाना में अपने पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. इसके साथ ही पुत्र ने पिता के साथ हुए विवाद के संबंध में भी पुलिस को बताया था, जिसके बाद मंगलवार की रात धीरेंद्र रजक के आंगन में सीमेंट की नवनिर्मित पानी टंकी को खुदवा कर शव को बरामद किया गया.