धनबादः कोयलांचल का वासेपुर एक बार फिर से इंसानी खून से लाल हो गया (Murder in Dhanbad) है. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र वासेपुर में रविवार देर रात आरा मोड़ से सटे गनी मोहल्ले की शंकरी गली में दो किशोर का शव खून से लथपथ पाया (dead body found in Wasseypur) गया. शव देखकर ऐसा लग रहा है कि गर्दन पेट और सीने पर धारदार हथियार से उनकी जान ली गयी है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. शव की शिनाख्त मोहम्मद साहिल और मोहम्मद सुहैल के रूप में की गई है. साहिल की उम्र करीब 16 साल जबकि सुहैल की उम्र करीब 14 साल बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Mob Lynching in Dumka: चोरी के शक में ग्रामीणों ने शख्स को पकड़ा, पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट
वासेपुर में शव बरामद होने की सूचना पर ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन, डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा, बैंक मोड़ प्रभारी प्रमोद सिंह दलबल के साथ पहुंचे और शव को एसएनएमएमसीएच भेजा गया. वासेपुर में नाबालिग की हत्या को लेकर इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. SNMMCH में शव लाने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा हंगामा भी किया गया. डॉक्टरों पर उनके परिजनों द्वारा जबरन इलाज करने का दबाव बनाया जा रहा था जबकि डॉक्टरों के द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया था. हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद हंगामा शांत हुआ. फिलहाल हत्या के कारणों के पता नहीं लगा सका है. हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है. फिलहाल किसी के द्वारा अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. सोमवार दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
जानकारी के अनुसार दोनों बर्खास्त महिला होमगार्ड जवान आयशा खातून के भतीजे हैं. साहिल पेशे से ऑटो ड्राइवर है, साहिल और सुहैल दोनों सगे भाई हैं. उनके पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है, पिता का नाम एमडी शमा था, जो बस में कंडक्टर थे. बताया जाता है कि पिता की मौत के बाद दोनों आयशा खातून के घर पर अक्सर आना जाना करते थे. सुहैल आयशा खान की बेटी गुड़िया खान के यहां काम करता था. हत्या क्यों और किसने की इसका पता लगाया जा रहा है.