ETV Bharat / state

धनबादः बेमियादी अनशन पर तीन पंचायत के मुखिया, तेलमच्चो जलापूर्ति योजना शुरू कराने की मांग

धनबाद में तेलमच्चो जलापूर्ति योजना चालू कराने की मांग को लेकर तेलमच्चो, कांड्रा और लोहापट्टी पंचायत के तीनों मुखिया अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल पर बैठ गए हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि जल्द मांगें पूरी न होने पर वह आमरण अनशन करने पर बाध्य होंगे.

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 2:06 PM IST

telmacho water supply scheme in dhanbad
तीन पंचायत के मुखिया बैठे भूख-हड़ताल पर

धनबादः जिले के बाघमारा प्रखंड में तेलमच्चो, कांड्रा और लोहापट्टी पंचायत के तीनों मुखिया तेलमच्चो पानी टंकी के समीप अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल पर बैठ गए हैं. इस दौरान इन्होंने तेलमच्चो जलापूर्ति योजना को चालू कराने की मांग की.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- अनुमंडल कृषि पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर 2 दिनों तक आयोजित होगी परीक्षा, JPSC ने की तैयारियां


तेलमच्चो जलापूर्ति योजना है बंद
मुखिया की मानें तो पिछले कई महीनों से तेलमच्चो जलापूर्ति योजना बंद पड़ी है. इसको लेकर विभाग को कई बार मौखिक और लिखित शिकायत की गई. इसके लिए एक दिवसीय धरना भी दिया गया. लेकिन विभाग और जिला प्रशासन ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया. इसकी वजह से उनको अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल करना पड़ा रहा है.

मुखिया ने कहा कि भूख हड़ताल के बाद भी जलापूर्ति योजना चालू नहीं की गई तो वो आमरण अनशन करने पर बाध्य होंगे. हमारी ये लड़ाई जल दो या जेल दो का नारा के साथ लगातार चलता रहेगा.

धनबादः जिले के बाघमारा प्रखंड में तेलमच्चो, कांड्रा और लोहापट्टी पंचायत के तीनों मुखिया तेलमच्चो पानी टंकी के समीप अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल पर बैठ गए हैं. इस दौरान इन्होंने तेलमच्चो जलापूर्ति योजना को चालू कराने की मांग की.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- अनुमंडल कृषि पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर 2 दिनों तक आयोजित होगी परीक्षा, JPSC ने की तैयारियां


तेलमच्चो जलापूर्ति योजना है बंद
मुखिया की मानें तो पिछले कई महीनों से तेलमच्चो जलापूर्ति योजना बंद पड़ी है. इसको लेकर विभाग को कई बार मौखिक और लिखित शिकायत की गई. इसके लिए एक दिवसीय धरना भी दिया गया. लेकिन विभाग और जिला प्रशासन ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया. इसकी वजह से उनको अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल करना पड़ा रहा है.

मुखिया ने कहा कि भूख हड़ताल के बाद भी जलापूर्ति योजना चालू नहीं की गई तो वो आमरण अनशन करने पर बाध्य होंगे. हमारी ये लड़ाई जल दो या जेल दो का नारा के साथ लगातार चलता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.