ETV Bharat / state

नौकरी के नाम पर ठगी के आरोप में मुखिया पति की जमकर पिटाई, देखें वीडियो

धनबाद के गोपालपुर पंचायत में मुखिया पति की पिटाई (Mukhiya husband beaten up in Dhanbad) का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 5-6 युवक मिलकर मुखिया पति की पिटाई करते दिख रहे हैं. मुखिया पति पर नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप है (Cheating in Name of Job).

Mukhiya husband beaten up in Dhanbad
Mukhiya husband beaten up in Dhanbad
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 3:56 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 5:04 PM IST

धनबाद: जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक युवक की जमकर पिटाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी के बाद यह घटना हुई है. जिसकी पिटाई की जा रही है, वह मुखिया पति है. जानकारी के अनुसार रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी (cheating in name of job) मामले में एगयरकुंड प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के मुखिया पति स्वपन नाग की पिटाई (Mukhiya husband beaten up in Dhanbad) की जा रही है. मुखिया पति स्वपन नाग पर आरोप है कि उसने पंचेत ओपी के बेलडंगा के रहने वाले धीरज साव से लाखों की ठगी की है. जिसकी लिखित शिकायत निरसा थाना में की गई है.

इसे भी पढ़ें: महिला के साथ बेरहमी से मारपीट, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल, देखें Video

भुक्तभोगी ने बताया पूरा मामला: भुक्तभोगी धीरज कुमार साव ने अपने लिखित बयान में यह जिक्र किया है कि गोपालपुर पंचायत के मुखिया पति स्वपन नाग अक्सर उसके दुकान आया जाया करता थे. जिससे उसकी जान पहचान हो गई. मुखिया पति ने धीरज कुमार साव को रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया और साव को अपने विश्वास में ले लिया. आरोपी मुखिया पति ने कहा कि पश्चिम बंगाल के आद्रा के रेलवे डिवीजन में उसकी जान पहचान है, उसे सरकारी नौकरी दिलवा देगा. उसके बाद धीरज ने इस बात का जिक्र अपने परिजनों से किया और तीन लोग नौकरी के लिए राजी हुए.

देखें वीडियो

मुखिया पति ने मांगे 15 लाख रुपए: मुखिया पति स्वपन नाग ने नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की मांग की. जिसके बाद ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात पर मुखिया पति ने साफ इंकार करते हुऐ नगद भुगतान करने को कहा. जिसके बाद धीरज ने बीते 5 अगस्त को 6 लाख 60 हजार का नगद भुगतान किया. इसी बीच मुखिया पति ने नौकरी के एवज में कुछ कागज दिए. जब भुक्तभोगी ने कागज की जांच करवाई तो कागज फर्जी पाया गया. जिसके बाद उसने मुखिया पति से कहा- 'मुझे नौकरी नहीं चाहिए, हमारा दिया हुआ सारा राशि वापस कर दें.' मुखिया पति ने कुछ समय मांगा लेकिन, पैसे वापस नहीं किए.

ठगी को लेकर कर दी मुख्या पति की पिटाई: दो माह बीत जाने के बाद भी मुखिया पति ने एक भी रुपए वापस नहीं किए गए तो भुक्तभोगी ने निरसा थाना में लिखित आवेदन दिया. इस ठगी को लेकर कुछ युवकों ने मुखिया पति की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि 5-6 युवक मिलकर मुखिया पति स्वपन नाग को पीट रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

धनबाद: जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक युवक की जमकर पिटाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी के बाद यह घटना हुई है. जिसकी पिटाई की जा रही है, वह मुखिया पति है. जानकारी के अनुसार रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी (cheating in name of job) मामले में एगयरकुंड प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के मुखिया पति स्वपन नाग की पिटाई (Mukhiya husband beaten up in Dhanbad) की जा रही है. मुखिया पति स्वपन नाग पर आरोप है कि उसने पंचेत ओपी के बेलडंगा के रहने वाले धीरज साव से लाखों की ठगी की है. जिसकी लिखित शिकायत निरसा थाना में की गई है.

इसे भी पढ़ें: महिला के साथ बेरहमी से मारपीट, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल, देखें Video

भुक्तभोगी ने बताया पूरा मामला: भुक्तभोगी धीरज कुमार साव ने अपने लिखित बयान में यह जिक्र किया है कि गोपालपुर पंचायत के मुखिया पति स्वपन नाग अक्सर उसके दुकान आया जाया करता थे. जिससे उसकी जान पहचान हो गई. मुखिया पति ने धीरज कुमार साव को रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया और साव को अपने विश्वास में ले लिया. आरोपी मुखिया पति ने कहा कि पश्चिम बंगाल के आद्रा के रेलवे डिवीजन में उसकी जान पहचान है, उसे सरकारी नौकरी दिलवा देगा. उसके बाद धीरज ने इस बात का जिक्र अपने परिजनों से किया और तीन लोग नौकरी के लिए राजी हुए.

देखें वीडियो

मुखिया पति ने मांगे 15 लाख रुपए: मुखिया पति स्वपन नाग ने नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की मांग की. जिसके बाद ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात पर मुखिया पति ने साफ इंकार करते हुऐ नगद भुगतान करने को कहा. जिसके बाद धीरज ने बीते 5 अगस्त को 6 लाख 60 हजार का नगद भुगतान किया. इसी बीच मुखिया पति ने नौकरी के एवज में कुछ कागज दिए. जब भुक्तभोगी ने कागज की जांच करवाई तो कागज फर्जी पाया गया. जिसके बाद उसने मुखिया पति से कहा- 'मुझे नौकरी नहीं चाहिए, हमारा दिया हुआ सारा राशि वापस कर दें.' मुखिया पति ने कुछ समय मांगा लेकिन, पैसे वापस नहीं किए.

ठगी को लेकर कर दी मुख्या पति की पिटाई: दो माह बीत जाने के बाद भी मुखिया पति ने एक भी रुपए वापस नहीं किए गए तो भुक्तभोगी ने निरसा थाना में लिखित आवेदन दिया. इस ठगी को लेकर कुछ युवकों ने मुखिया पति की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि 5-6 युवक मिलकर मुखिया पति स्वपन नाग को पीट रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Oct 3, 2022, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.