ETV Bharat / state

शहीद इशरार खान के घर पंहुचे MP पीएन सिंह, कहा- देश के लिए दिया बलिदान - झारखंड न्यूज

धनबाद में शहीद इशरार खान के घर सांसद पीएन सिंह पहुंचे. उन्होंने उनके परिवार वालों से मिलकर सांत्वना दिया. साथ ही कहा कि शहीद इशरार खान का बलिदान बेकार नहीं जाएगा.

शहीद इशरार खान के घर पंहुचे MP पीएन सिंह
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 9:42 AM IST

धनबाद/झरिया: शहीद इशरार खान के घर सांसद पीएन सिंह पहुंचे. उन्होंने उनके परिवार वालों से मिलकर सांत्वना दिया. साथ ही कहा कि शहीद इशरार खान का बलिदान बेकार नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें-बीजेपी पर बरसे मनोज यादव, कहा- जात की नहीं जमात की राजनीति करता हूं

सांसद पीएन सिंह ने शहीद के पिता आजाद खान से कहा कि इशरार ने धनबाद का मान बढ़ाया है. देश के लिए बलिदान दिया. उनकी शहादत बेकार नही जाएगी.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सली मुठभेड़ में इसरार खान शहीद हो गए थे. जिसके बाद शनिवार को इसरार खान को पूरे राष्ट्रीय सम्मान के अंतिम विदाई दी गई और मिट्टी मंजिल किया गया.

धनबाद/झरिया: शहीद इशरार खान के घर सांसद पीएन सिंह पहुंचे. उन्होंने उनके परिवार वालों से मिलकर सांत्वना दिया. साथ ही कहा कि शहीद इशरार खान का बलिदान बेकार नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें-बीजेपी पर बरसे मनोज यादव, कहा- जात की नहीं जमात की राजनीति करता हूं

सांसद पीएन सिंह ने शहीद के पिता आजाद खान से कहा कि इशरार ने धनबाद का मान बढ़ाया है. देश के लिए बलिदान दिया. उनकी शहादत बेकार नही जाएगी.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सली मुठभेड़ में इसरार खान शहीद हो गए थे. जिसके बाद शनिवार को इसरार खान को पूरे राष्ट्रीय सम्मान के अंतिम विदाई दी गई और मिट्टी मंजिल किया गया.

Intro:अनिल पाण्डेय झरिया
एंकर-- शहीद इसरार खान के घर आज सांसद पी एन सिंह पंहुचे और परिवार वालों से मिलकर सांत्वना दिया, और कहा ही शहीद का बलिदान बेकार नही जायेगा।Body:एंकर-- बिते गुरुवार को क्षतिसगढ़ के कांकर में शहीद इशरार खान के घर साउथ गोलकडीह पहुँचे सांसद पीएन सिंह, शहीद के परिवार से मिले और शहीद के पिता आज़ाद खान से मिल कर दिया सांत्वना दिया, कहा की इशरार ने धनबाद का मान बढ़ाया.देश के लिए बलिदान दिया.उनकी शहादत बेकार नही जाएगी.बता दे कि कल शनिवार को ही इसरार खान को पूरे राष्ट्रीय सम्मान के अंतिम विदाई दी गई और मिटी मंजिल किया गया।Conclusion:N.P
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.