धनबाद/झरिया: शहीद इशरार खान के घर सांसद पीएन सिंह पहुंचे. उन्होंने उनके परिवार वालों से मिलकर सांत्वना दिया. साथ ही कहा कि शहीद इशरार खान का बलिदान बेकार नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें-बीजेपी पर बरसे मनोज यादव, कहा- जात की नहीं जमात की राजनीति करता हूं
सांसद पीएन सिंह ने शहीद के पिता आजाद खान से कहा कि इशरार ने धनबाद का मान बढ़ाया है. देश के लिए बलिदान दिया. उनकी शहादत बेकार नही जाएगी.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सली मुठभेड़ में इसरार खान शहीद हो गए थे. जिसके बाद शनिवार को इसरार खान को पूरे राष्ट्रीय सम्मान के अंतिम विदाई दी गई और मिट्टी मंजिल किया गया.