ETV Bharat / state

धनबाद में लड़की से छेड़खानी, मदद मांगने पर मैथन पुलिस बोली- मेरे क्षेत्र का मामला नहीं, तुम अपना समझो

धनबाद के मैथन थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई. छेड़छाड़ का विरोध जब लड़की के भाई ने किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. लड़की के भाई ने जब मदद के लिए मैथन थाना में फोन किया तो उसे कहा गया कि यह मेरे क्षेत्र का मामला नहीं है तुम अपना समझो.

molestation-of-a-girl-in-dhanbad
लड़की के साथ छेड़खानी
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 9:54 PM IST

धनबाद: जिले के मैथन थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है. लड़के के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर उसके भाई के साथ भी मारपीट की गई. लड़की के भाई ने जब पुलिस को फोन किया तो पुलिस ने अपने क्षेत्र की घटना नहीं होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया. हालांकि वरीय पुलिस अधीक्षक को फोन किए जाने पर आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची.


लड़की के भाई ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ मैथन में एक कपड़े की दुकान में गया था. दुकान के पास ही कुछ युवक खड़ा था और गंदा कमेंट कर रहा था. दोनों भाई-बहन युवक की बातों को अनदेखी कर कार में सवार होकर वहां से निकल गया, लेकिन कुछ युवक पीछा करते हुए मैथन सिरामिक कारखाना के गेट के पास पहुंच गया और बीच सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी कर दी. लड़की के भाई ने बताया कि सभी युवकों ने मिलकर कार की चाभी निकाल ली और बहन के साथ छेड़खानी करने लगा, विरोध करने पर मारपीट की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस को आधे घंटे पहले फोन किया गया, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची, एसएसपी को फोन करने के बाद स्थानीय पुलिस का फोन आया, पुलिस ने फोन पर कहा कि यह क्षेत्र मैथन थाना का है, हम नहीं आ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: धनबाद में एक बच्ची का अपहरण, सूचना मिलते पुलिस रेस

पुलिस ने पीड़ित पर ही लगाया आरोप

लड़की के भाई ने जब पुलिस को कहा कि लड़की की इज्जत लूट जाएगी तो आप क्षेत्र बताएंगे, इसपर पुलिस ने फोन पर जवाब दिया कि तुम अपना समझो, इतना कहकर पुलिस ने फोन काट दिया. इधर कुमारधुबी के एएसआई सत्येंद्र सिंह ने कहा कि हमारा यह क्षेत्र नहीं है, मैं यहां पहुंच गया हूं, फिर भी उनके ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस आधे घंटे बाद भी नहीं पहुंची.

धनबाद: जिले के मैथन थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है. लड़के के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर उसके भाई के साथ भी मारपीट की गई. लड़की के भाई ने जब पुलिस को फोन किया तो पुलिस ने अपने क्षेत्र की घटना नहीं होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया. हालांकि वरीय पुलिस अधीक्षक को फोन किए जाने पर आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची.


लड़की के भाई ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ मैथन में एक कपड़े की दुकान में गया था. दुकान के पास ही कुछ युवक खड़ा था और गंदा कमेंट कर रहा था. दोनों भाई-बहन युवक की बातों को अनदेखी कर कार में सवार होकर वहां से निकल गया, लेकिन कुछ युवक पीछा करते हुए मैथन सिरामिक कारखाना के गेट के पास पहुंच गया और बीच सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी कर दी. लड़की के भाई ने बताया कि सभी युवकों ने मिलकर कार की चाभी निकाल ली और बहन के साथ छेड़खानी करने लगा, विरोध करने पर मारपीट की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस को आधे घंटे पहले फोन किया गया, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची, एसएसपी को फोन करने के बाद स्थानीय पुलिस का फोन आया, पुलिस ने फोन पर कहा कि यह क्षेत्र मैथन थाना का है, हम नहीं आ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: धनबाद में एक बच्ची का अपहरण, सूचना मिलते पुलिस रेस

पुलिस ने पीड़ित पर ही लगाया आरोप

लड़की के भाई ने जब पुलिस को कहा कि लड़की की इज्जत लूट जाएगी तो आप क्षेत्र बताएंगे, इसपर पुलिस ने फोन पर जवाब दिया कि तुम अपना समझो, इतना कहकर पुलिस ने फोन काट दिया. इधर कुमारधुबी के एएसआई सत्येंद्र सिंह ने कहा कि हमारा यह क्षेत्र नहीं है, मैं यहां पहुंच गया हूं, फिर भी उनके ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस आधे घंटे बाद भी नहीं पहुंची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.