धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले में जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें जांच के लिए पीएमसीएच ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें नींद नहीं आने व मानसिक तनाव की शिकायत थी.
यह भी पढ़ें- धनबाद: ससुराल से घर लौट रहे शख्स की ट्रैक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
कोर्ट में पेशी के दौरान उठा था दर्द
9 अगस्त को धनबाद कोर्ट में पेशी के दौरान ही संजीव सिंह दर्द से कराह रहे थे. जिसे जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे ने नोटिस में लेते हुए जेल प्रबंधन से विधायक की स्वास्थ्य रिपोर्ट तलब की थी. रिपोर्ट के अनुसार विधायक को गंभीर बीमारी है. उनके स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल बोर्ड भी गठित की गई है. पहले भी रांची रिम्स में उनका इलाज हो चुका है. सीएस के नेतृत्व में गठित मेडिकल टीम से विधायक संजीव सिंह को जांच कराने की सलाह दी गई थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.
11 अप्रैल 2017 से हैं जेल में कैद
झरिया विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा विधायक संजीव सिंह 11 अप्रैल 2017 से धनबाद जेल में हत्या की साजिश रचने के आरोप में बंद हैं. दरअसल, 21 मार्च 2017 को धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इन चारों की हत्या की साजिश का आरोप संजीव सिंह पर है. जो रिश्ते में नीरज सिंह के चचेरे भाई हैं. इस मामले में नीरज के भाई अभिषेक सिंह की लिखित शिकायत पर संजीव सिंह समेत पांच के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. हत्या में प्रोफेशनल शूटर भी शामिल थे. इसी मामले में संजीव सिंह धनबाद जेल में विचाराधीन बंदी का जीवन व्यतीत कर रहे हैं.