धनबादः पिछले दिनों जिला के सिटी सेंटर स्थित गांधीजी की प्रतिमा के पास मौन धरना कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा एक मंदबुद्धि युवक की पिटाई के बाद उठक बैठक के साथ थूक चटवाया गया. यही नहीं जबरन धार्मिक नारेबाजी भी कराई गयी थी. इस मामले को लेकर सोमवार को जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी पीड़ित के परिजनों से मुलाकात किया. उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन विधायक ने दिया है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Politics: फिर भड़के जामताड़ा विधायक इरफान, जानिए कौन है कांग्रेस विधायक की नजर में बेशर्म
मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक ने कहा कि भाजपा को हम जबतक थूक ना चटवा दें तब तक आराम से नहीं बैठेंगे. उन्होंने साफ कहा कि सांसद पीएएन सिंह और विधायक राज सिन्हा को अगर प्रशासन जेल नहीं भेजती तो धनबाद के डीसी और एसएसपी नप जाएंगे. विधायक ने कहा कि इस घटना से साफ जाहिर होती है कि मॉब लिंचिंग की जन्मदाता बीजेपी है. आखिर इतनी खुली छूट इन्हें किसने दे रखी है. जब तक इन भाजपाइयों को थूक ना चटवा दूं तबतक चैन से नही बैठूंगा. कांग्रेस विधायक ने कहा कि मॉब लिंचिंग मामले के तहत सभी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. डीसी और एसएसपी को भी सांसद और विधायक समेत कार्यक्रम में शामिल सभी को कार्रवाई के तहत जेल भेजने के लिए कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर जिला के डीसी और एसएसपी भी नपेंगे.
पिछले दिनों सिटी सेंटर के समीप बीजेपी के द्वारा मौन धरना का कार्यक्रम आयोजन किया गया था. धरना के दौरान मंदबुद्धि युवक जीशान खान की भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पिटाई, उठक बैठक कराने, थूक चटवाने और धार्मिक नारेबाजी कराया गया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीएम ने भी संज्ञान लेते हुए जिला के डीसी और एसएसपी को कार्रवाई करने का आदेश दिया था. प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले में जेल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में फिलहाल जुटी है.