धनबादः जिले के कतरास के रहने वाले अंकित राजगढ़िया को टुंडी विधायक मथुरा महतो ने पुष्प गुच्छ और मोमेंट देकर सम्मानित किया है. दरअसल अंकित 14 दिसंबर को कोरोना वैक्सीन ट्रायल में हिस्सा लेंगे. विधायक ने सिजुआ स्थित उनके आवास पर उन्हें सम्मानित किया है. इस दौरान विधायक ने कहा कि यह गर्व की बात है. सामाजिक कार्यों में अंकित हमेशा ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंज: गंगा नदी में मिली दुर्लभ प्रजाति की मछली, वजन 140 किलो
कोरोना वैक्सीन का ट्रायल
बता दें कि अंकित झारखंड के पहले शख्स है, जिन पर पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल होगा. वैश्विक महामारी कोरोना के वैक्सीन का ट्रायल देश में अंतिम स्टेज पर है. इसे मानव शरीर में ट्रायल किया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना एम्स में अंकित राजगढ़िया ने अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवाया है. अगले हफ्ते पटना एम्स की टीम अंकित को बुलाकर उनके शरीर पर वैक्सीन का ट्रायल करेगी.