ETV Bharat / state

गडेडिया कोल डंप में गोलीबारी मामले में ढुल्लू महतो की सफाई, कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो पर लगाया फंसाने का आरोप - प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाघमारा विधायक

धनबाद के बांसजोड़ा गडेडिया कोल डंप गोलीबारी मामले में मुकदमे (Firing Case in Dhanbad Bansjora Gadedia Coal Dump) के बाद बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने सफाई दी (MLA Dhullu Mahto Clarification) है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो पर फंसाने का आरोप लगाया. साथ ही मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की.

MLA Dhullu Mahto clarification in firing case in Dhanbad Bansjora Gadedia Coal Dump
गडेडिया कोल डंप में गोलीबारी मामले में ढुल्लू महतो की सफाई
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 3:53 PM IST

धनबाद: जिले के बाघमारा इलाके के बांसजोड़ा गडेडिया कोल डंप में गोलीबारी मामले (Firing Case in Dhanbad Bansjora Gadedia Coal Dump) में हुए मुकदमे को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने पूर्व मंत्री सह कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो पर जमकर निशाना साधा है (MLA Dhullu Mahto Clarification). विधायक ढुल्लु महतो ने कहा कि जलेश्वर महतो झूठा मुकदमा कराने की बजाय सीबीआई जांच की अनुशंसा कराएं.

ये भी पढ़ें-अडानी ग्रुप के गोंदलपुरा कोल ब्लॉक का विरोध, ग्रामीणों का मौन प्रदर्शन, कहा-अडानी वापस जाओ, क्या है पूरा मामला, पढ़ें रिपोर्ट

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि जोगता, निचितपुर गोलीकांड में भी उन पर आरोप लगाया गया. लेकिन जांच हुई तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. बाघमारा विधायक ने कहा कि शुरुआत से ही गोली बम दूसरे से चलवाया जाता है और आरोप ढुल्लू महतो पर लगा दिया जाता है.

देखें बाघमारा विधायक का बयान

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हाइ कोर्ट में पीआईएल दायर करेंगे कि सब की जांच हो. कॉल डिटेल निकलवाया जाए. उन्होंने कहा कि आरोप साबित हुआ तो राजनीति छोड़ देंगे. मजदूरों के मुद्दे पर लड़ते हैं और हमेशा मजदूरों के हक की लड़ाई के लिए लड़ते रहेंगे. गोली बम न कभी चलाया है, न कभी चलाएंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाघमारा विधायक ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. बाघमारा विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ढकोसला करती है. सरकार 75% स्थानीय को क्यों नहीं आउटसोर्सिंग में रखवाती है. गडेडिया में एक दो नहीं, दो सौ राउंड फायरिंग हुई है. सीसीटीवी फुटेज निकालें, कॉल डिटेल निकालें सब पता चल जाएगा.

भाजपा विधायक ने कहा कि जानबूझकर बाघमारा में अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है. मौजूदा सरकार में जेल से रंगदारी मांगी जा रही है. डीजीपी, मुख्यमंत्री, बाबूलाल मरांडी सहित कई को पत्र लिखकर जांच की मांग की है.

धनबाद: जिले के बाघमारा इलाके के बांसजोड़ा गडेडिया कोल डंप में गोलीबारी मामले (Firing Case in Dhanbad Bansjora Gadedia Coal Dump) में हुए मुकदमे को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने पूर्व मंत्री सह कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो पर जमकर निशाना साधा है (MLA Dhullu Mahto Clarification). विधायक ढुल्लु महतो ने कहा कि जलेश्वर महतो झूठा मुकदमा कराने की बजाय सीबीआई जांच की अनुशंसा कराएं.

ये भी पढ़ें-अडानी ग्रुप के गोंदलपुरा कोल ब्लॉक का विरोध, ग्रामीणों का मौन प्रदर्शन, कहा-अडानी वापस जाओ, क्या है पूरा मामला, पढ़ें रिपोर्ट

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि जोगता, निचितपुर गोलीकांड में भी उन पर आरोप लगाया गया. लेकिन जांच हुई तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. बाघमारा विधायक ने कहा कि शुरुआत से ही गोली बम दूसरे से चलवाया जाता है और आरोप ढुल्लू महतो पर लगा दिया जाता है.

देखें बाघमारा विधायक का बयान

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हाइ कोर्ट में पीआईएल दायर करेंगे कि सब की जांच हो. कॉल डिटेल निकलवाया जाए. उन्होंने कहा कि आरोप साबित हुआ तो राजनीति छोड़ देंगे. मजदूरों के मुद्दे पर लड़ते हैं और हमेशा मजदूरों के हक की लड़ाई के लिए लड़ते रहेंगे. गोली बम न कभी चलाया है, न कभी चलाएंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाघमारा विधायक ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. बाघमारा विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ढकोसला करती है. सरकार 75% स्थानीय को क्यों नहीं आउटसोर्सिंग में रखवाती है. गडेडिया में एक दो नहीं, दो सौ राउंड फायरिंग हुई है. सीसीटीवी फुटेज निकालें, कॉल डिटेल निकालें सब पता चल जाएगा.

भाजपा विधायक ने कहा कि जानबूझकर बाघमारा में अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है. मौजूदा सरकार में जेल से रंगदारी मांगी जा रही है. डीजीपी, मुख्यमंत्री, बाबूलाल मरांडी सहित कई को पत्र लिखकर जांच की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.